दुमका, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । डकैती कांड का गोपीकांदर पुलिस ने खुलासा करते हुए चार आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपितों में पाकुड़ जिला के बासकन्द्री गांव निवासी सदाम अंसारी, गोपीकांदर थाना क्षेत्र के कुश्चिरा गांव निवासी गुरूमल और मनसार परवेज एवं सोनारपाड़ा निवासी सुदर्शन मंडल शामिल है।
पुलिस ने सभी को उनके आवास से गिरफ्तार किया है। अब भी एक आरोपित पुलिस की पकड़ से दूर है। पुलिस गिरफ्तार आरोपितों के निशानदेही पर लुटे गए 10 भर चांदी, नाक का सोना, दो चांदी का माला, एक चांदी का अंगूठी और नकद 4500 रुपये बरामद करने में सफल रही। पुलिस वारदात में प्रयुक्त देशी कट्टा भी बरामद करने में सफल हुई। मामले को लेकर पुलिस का अनुसंधान जारी है।
एसपी पितांबर सिंह खेरवार ने शनिवार को प्रेसवार्ता कर बताया कि बीते 15 जुलाई को थाना क्षेत्र के अरीचुआं गांव के नयन कुमार राय के घर में संचालित होटल और दुकान से नकाबपोश पांच अपराधियों ने पिस्टल दिखाकर दो लाख नकदी सहित 60 भर चांदी, 2 भर सोना, अंगूठी सहित राशन दुकान का समान सहित अन्य समाग्री की डकैती कर ली थी। इस दौरान अपराधियों ने एक राउंड हवाई फायरिंग भी किया था। होटल व घर में मौजूद पांच सदस्यों को एक कमरे में बंद कर डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। फरार आरोपितों की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार
You may also like
केरल में पार्टी के किसी भी कार्यक्रम में थरूर को आमंत्रित नहीं करेंगे : मुरलीधरन
सुहानी शाह ने रचा इतिहास, एफआईएसएम जीतने वाली पहली भारतीय बनी
दुबई और स्पेन यात्रा से मध्य प्रदेश को मिले 11 हजार करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव
विवाहिता के कम मार्क्स आए तो उठाया खौफनाक कदम, 4 साल पहले बसाया घर पलभर में उजड़ गया
नुनेज ने हैट्रिक लगाकर लिवरपूल को स्टोक सिटी पर 5-0 से जीत दिलाई