मोहाली, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । पंजाब एफसी ने आगामी सीज़न के लिए युवा और प्रतिभाशाली डिफेंडर बिजॉय वर्गीस को अपनी टीम में शामिल करने की आधिकारिक घोषणा की है। 25 वर्षीय सेंटर बैक इंटर काशी से पंजाब एफसी में आए हैं और उन्होंने क्लब के साथ 2028 तक का दीर्घकालिक अनुबंध साइन किया है। पंजाब एफसी के इस करार को युवा प्रतिभाओं में निवेश और भविष्य की टीम निर्माण की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। क्लब को उम्मीद है कि बिजॉय आने वाले वर्षों में टीम की रक्षात्मक ताकत का प्रमुख स्तंभ बनेंगे।
बिजॉय ने अपने पेशेवर करियर की शुरुआत 2021-22 सीज़न में केरल ब्लास्टर्स के साथ की थी और उस सीजन उपविजेता रही टीम का हिस्सा रहे। 2023-24 में वह इंटर काशी से लोन पर जुड़े और आई-लीग में 10 मैच खेले। उनके प्रभावशाली प्रदर्शन को देखते हुए क्लब ने उन्हें अगले सीज़न के लिए स्थायी रूप से साइन कर लिया, जहां 2024-25 में उन्होंने 12 मुकाबलों में भाग लिया।
पंजाब एफसी से जुड़ने पर बिजॉय ने कहा, “मैं पंजाब एफसी का हिस्सा बनकर बेहद उत्साहित हूं और इस नए अध्याय के लिए तैयार हूं। यहां डिफेंस में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा है, जो मेरे व्यक्तिगत विकास के लिए शानदार मौका है और मुझे हर दिन बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करेगा। मुझे भरोसा है कि अपने अनुभव और समर्पण के दम पर मैं टीम के लक्ष्यों में योगदान कर सकूंगा।”
केरल के तटीय गांव पुल्लुविला में जन्मे बिजॉय को फुटबॉल की प्रेरणा अपने तीन बड़े भाइयों से मिली, जो खुद भी फुटबॉलर थे। उन्होंने अपने फुटबॉल सफर की शुरुआत कोवलम एफसी से की और बाद में स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) से प्रशिक्षण प्राप्त किया। बिजॉय ने विभिन्न आयु-वर्गों में केरल का प्रतिनिधित्व किया है और 2019 के खेलो इंडिया यूथ गेम्स में विजेता रही टीम का हिस्सा रहे, जिसके बाद उन्हें केरल ब्लास्टर्स के लिए स्काउट किया गया।
इस मौके पर पंजाब एफसी के तकनीकी निदेशक निकोलाओस टोपालीआटिस ने कहा, “हम बिजॉय का पंजाब एफसी में गर्मजोशी से स्वागत करते हैं। वह एक होनहार डिफेंडर हैं, जिनके पास आईएसएल और आई-लीग दोनों का बहुमूल्य अनुभव है। उनका शामिल होना हमारे उस विज़न का हिस्सा है, जिसमें हम युवा भारतीय खिलाड़ियों का एक मजबूत कोर बनाकर टीम की गहराई और प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ाना चाहते हैं। हमें विश्वास है कि वह हमारी डिफेंस को मजबूती देंगे और क्लब के ढांचे में निरंतर प्रगति करेंगे।”
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
कोहली-रोहित की कब होगी वापसी ? BCCI उपाध्यक्ष ने दिया बड़ा अपडेट, बोले– 'अच्छी बात ये है कि दोनों..'
इंदौर का वेस्ट मैनेजमेंट मॉडल देश में सर्वोत्तम: स्पीकर वासुदेव देवनानी
(अपडेट) पिथौरागढ़ वाहन दुघर्टना में 8 की मौत, 6 घायल
कांवड़ मेला : हरिद्वार से बीते 5 दिनों में 82 लाख शिवभक्त ले जा चुके हैं गंगाजल
(अपडेट) हथियारबंद बदमाशों ने पावर ग्रिड पर की चोरी, कर्मियों को बनाया बंधक