फरीदाबाद, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद की यूनिवर्सिटी में बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग की तीसरे वर्ष की एक छात्रा का शव संदिग्ध परिस्थितियों में होस्टल के कमरे में मिला। छात्रा पंखे पर लटकी हुई थी। प्रथम दृष्टया पुलिस ने इसे सुसाइड का मामला बताया है, लेकिन मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ। इससे छात्रा के सुसाइड करने का कारण पता नहीं चला। पुलिस का कहना है कि इसकी जांच की जा रही है। छात्रा रेवाड़ी की रहने वाली थी। उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है और शव को सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। छात्रा के सहपाठियों से बयान दर्ज किए जाएंगे। यह मामला फरीदाबाद की जेसी बोस यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, वाईएमसीए का है। पुलिस के अनुसार, शनिवार शाम को यूनिवर्सिटी से फोन आया कि एक छात्रा ने सुसाइड कर लिया है। मृतका की पहचान रेवाड़ी के रहने वाले अविनाश कुमार की बेटी 22 वर्षीय वंशिका के रूप में हुई है। वंशिका बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग के थर्ड ईयर की छात्रा थी और विश्वविद्यालय के सरोजनी गल्र्स हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थी। शाम को होस्टल की दूसरी लड़कियों ने वंशिका का शव उसके कमरे में पंखे से फंदे के सहारे लटका देखा और वॉर्डन को सूचित किया। वॉर्डन ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही सेक्टर-7 चौकी प्रभारी राकेश कुमार पुलिस टीम और फोरेंसिक विशेषज्ञों के साथ मौके पर पहुंचे। साथ ही परिजनों को भी सूचना दी गई। पुलिस ने परिजनों और फोरेंसिक टीम की मौजूदगी में शव को नीचे उतारकर बीके सिविल अस्पताल की मॉच्र्युरी में सुरक्षित रखवा दिया है। पुलिस के अनुसार, जांच में अभी आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। कमरे की तलाशी के दौरान पुलिस को कोई सुसाइड नोट या संदिग्ध कोई चीज नहीं मिली, जो घटना के पीछे का कारण स्पष्ट करती हो। चौकी प्रभारी राकेश कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। इसके तहत वंशिका के साथ पढऩे वाले सहपाठियों, हॉस्टल के अन्य छात्रों और परिचितों से पूछताछ की जाएगी, ताकि यह समझा जा सके कि आखिर किन परिस्थितियों में छात्रा ने यह कदम उठाया।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
You may also like
बेटी की गुमशुदगी से परेशान पिता ने दर्जˈ कराई अपहरण की FIR उधर बेटी ने फेसबुक पर लिखा – GOT MARRIED पापा परेशान मत करो
मेघनाद का वध करना लक्ष्मण के लिए नहींˈ था आसान 14 साल तक दी थी इन 3 चीज़ों की कुर्बानी
महिलाओं की हर छुपी तकलीफ का इलाज इनˈ 5 देसी दानों में है छिपा लेकिन सही तरीका जानना ज़रूरी है
मां 90s की सुपरहिट हीरोइन फिर भी बीˈ ग्रेड गानों में डांस करने के लिए मजबूर हुई 19 साल की बेटी
घर में शराब रखने को लेकर भी तयˈ है लिमिट देखिये किस राज्य के लोगों को कितनी शराब रखने की है अनुमति