रांची, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । झालसा के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के मार्गदर्शन में नालसा की ओर से
संचालित साथी, डॉन, जागृति और आशा योजना पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को किया गया।
यह कार्यक्रम कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय और कटचांचो गांव, मांडर में किया गया।
कार्यक्रम में एलएडीसी डिप्टी, राजेश कुमार सिन्हा ने नशा उन्मूलन डॉन पर फोकस करते हुए एनडीपएस एक्ट पर चर्चा की।
उन्होंने कहा कि नशामुक्त समाज का निर्माण करना ही डालसा का एकमात्र उद्देश्य है। इसके तहत डालसा समय-समय पर गली, मुहल्लों और कस्बो में कैंप लगाकर निरंतर लोगों को जागरूक कर रहा है।
साथ ही उन्होंने अभियान पर फोकस करते हुए कहा कि निराश्रित और बेसहारा बच्चों को आश्रय दिलाने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार भरसक प्रयास करेगा।
इसके लिए टॉल फ्री नम्बर – 15100 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।
90 दिवसीय राष्ट्र के लिए मध्यस्थता अभियान पर फोकस करते हुए पीएलवी सुमन ठाकुर ने कहा कि वादकारी अपने वादों का निस्तारण मध्यस्थता के माध्यम से करा सकते हैं।
यह अभियान एक जुलाई से शुरू होकर 90 दिनों तक चलेगा। वादकारियों को जल्द-से-जल्द सुलभ न्याय मिले, इसके लिए न्यायालयों की ओर से नोटिस का तामिला भी कराया जा रहा है। ताकि, इससे अधिक से अधिक वादों का निस्तारण किया जा सके।
पीएलवी शमीम अंसारी ने वृद्धा पेंशन और विधवा पेंशन पर जानकारी दी। वहीं पीएलवी बिनिता कुमारी और लखिंद्र गोप ने मईंया सम्मान योजना और राज्य सरकार की ओर से चलाये जा रहे अन्य लाभकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर एलएडीसी डिप्टी, राजेश कुमार सिन्हा, पीएलवी सुमन ठाकुर, शमीम अंसारी, बिनिता कुमारी, लखिंद्र गोप, तालिब अंसारी, राजा वर्मा एवं अन्य उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
बैंक, बस और ट्रेन पर पड़ सकता है 'भारत बंद' का असर, ट्रेड यूनियंस ने क्यों बुलाई हड़ताल
ट्र्म्प का यह फैसला रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के पेनी स्टॉक में तूफानी तेज़ी लाया, 3.91 करोड़ शेयर ट्रेड हुए, बदल सकते हैं दिन
मधुर भंडारकर की फिल्म 'द वाइव्स' की शूटिंग शुरू
नेपाल और चीन को जोड़ने वाला पुल बाढ़ में बहा, 8 की मौत और 18 लोग लापता
मसीही समाज पर हो रहे हिंसक हमलों के विरोध में मूल निवासी संघ ने रैली निकाली