Top News
Next Story
Newszop

इलेक्ट्राॅनिक दुकान में लगी आग,15 लाख का सामान जलकर राख

Send Push

पूर्वी चंपारण,01 नवंबर . जिले के तुरकौलिया मुख्य बाजार में दीपावली की रात एक दुकान में आग लगने से करीब 15 लाख रुपये का इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर राख हो गया.

मिली जानकारी के अनुसार दुकानदार दिनेश कुमार दीपावली की पूजा के बाद दीप जलता छोड़कर दुकान बंद कर घर चले गये. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है,कि उसी जलती दीप से आग लगी है. स्थानीय लोगो ने बताया कि अचानक लगी आग पलक झपकते ही पूरे दुकान को अपने आगोश में ले लिया. आस-पास लोगों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया. लेकिन असफल रहे.

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि तब तक दुकान में रखे लाखों रुपये का सामान जल कर राख हो चुका था. पीड़ित दुकानदार दिनेश कुमार ने बताया कि आग से लगभग 15 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. तुरकौलिया थानाध्यक्ष सुरेश यादव ने कहा कि दीपावली कि रात एक इलेक्ट्राॅनिक दुकान में आग लग गई थी, फायर ब्रिगेड और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया है. दुकानदार के तरफ से कोई आवेदन नहीं मिला है.आवेदन मिलते ही अग्रतर कार्रवाई की जायेगी.

—————

/ आनंद कुमार

Loving Newspoint? Download the app now