बेतिया, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजकीयकृत कमल साह उच्त्तर माध्यमिक बिद्यालय के प्रांगण मे विजेता छात्र छात्राओं का शुक्रवार को भव्य स्वागत किया गया।प्रधानाध्यापिका कुमारी अनुपमा ने बताया की मशाल खेल प्रतियोगिता मे हमारे विद्यालय के छात्र छात्राओं ने लम्बी कूद, कबड्डी,फुट बॉल,वॉली बॉल आदि खेलो मे प्रतिभागी बने थे। प्रखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता मे भाग लेकर अच्छा प्रदर्शन किया था।
शिक्षक अर्शी आज़म ने बताया की मशाल प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों का बिद्यालय परिवार की ओर से भव्य स्वागत किया गया।वही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी। शिक्षक कोशलेन्द्र कुमार ने बताया की जो छात्र छात्रा प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता मे सफल हुए है।उनको जिला स्तर से राज्य स्तर के खेलो मे सहभागी बनने की प्रेरणा दिये।कहा की खेल से शारीरिक ,मानसिक,और बौद्धिक विकास होता है।
विद्यालय के संदेश कुमार,राज खुश कुमार,शिवम् कुमार,निप्पू कुमार,नौशाद आलम,सूरज कुमार,मोहम्मद वाजिद,मोहम्मद आबिद,आदि ने बाज़ी मारी है।
(Udaipur Kiran) / अमानुल हक
You may also like
शादी कि पहली रात पर दूल्हा-दुल्हन के मन में उठते हैं ये अजीबोगरीब सवाल, जानकर आप भी कहेंगे सही बात है '
बड़ी प्लेट और खाने का यह है कनेक्शन, सेहतमंद रहने के लिए इतना भोजन करना है ज़रूरी
वर्दी का गुरूर : पीएसी के उप निरीक्षक ने तिलक के बाद शादी से किया इंकार,मुकदमा दर्ज
मेट्रो सेवा में बढ़ोतरी : जोका से माझेरहाट तक अब प्रतिदिन चलेंगी 72 ट्रेन
भारत के इस रेलवे स्टेशन पर कदम रखने के लिए लगता है पासपोर्ट वीजा, नहीं होने पर हो जाती है जेल '