सोनीपत, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । सोनीपत में कूड़े से बिजली बनाने वाले संयंत्र के चार वर्ष
पूरे होने पर बुधवार को बैठक हुई। इसमें नगर निगम मेयर राजीव जैन ने निर्देश दिए कि
हर घर से कूड़ा समय पर उठे और ट्रांसफर स्टेशनों से तुरंत निस्तारण किया जाए।
बैठक में कंपनी के महानिदेशक निशांत आर्य, आयुक्त हर्षित कुमार
और सह आयुक्त मीतू धनखड़ मौजूद रहे। मेयर ने कहा कि यह प्रदेश का पहला संयंत्र है,
जो रोजाना 650 टन कचरा नष्ट कर बिजली बना रहा है। उन्होंने बताया कि अगर 2018 में यह
संयंत्र नहीं लगता तो सोनीपत और पानीपत भी दिल्ली जैसे कूड़े के ढेर से जूझते। उन्होंने
मुरथल स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से संयंत्र तक पाइपलाइन कार्य जल्द पूरा करने
के निर्देश दिए।
आयुक्त हर्षित कुमार ने कहा कि शहर में जगह-जगह कूड़ा डालने
वालों पर कार्रवाई होगी। जिन संस्थानों से ज्यादा कचरा निकलता है, वहां से उठान सुनिश्चित
किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ट्रांसफर स्टेशनों के आसपास गंदगी और दुर्गंध न फैले,
इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा। अवैध कूड़ा डंपिंग स्टेशनों को भी बंद कराया जाएगा।
महानिदेशक निशांत आर्य ने भरोसा दिलाया कि कंपनी शहर को स्वच्छ
रखने में निगम के साथ पूरा सहयोग करेगी। उन्होंने अतिथियों का स्वागत स्मृति चिन्ह
और पुष्पगुच्छ देकर किया। बैठक में कंपनी के राजेश पांडे, संजय मुरगई, राजेश कपूर,
शैलेन्द्र पांडे, डी पी सिन्हा, जगपाल सिंह, अनुराग श्रीवास्तव, सतेंद्र पाल तोमर,
बिजेंद्र सिंह, हिमांशु बावा आदि उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
You may also like
मॉडल टाउन में प्राइमरी स्कूल के पास पार्क नहीं, प्लेग्राउंड बनाया जाएगा, दिल्ली हाई कोर्ट ने दिया निर्देश
अमेरिकी FBI ने भारत में पकड़ी टॉप-10 मोस्ट वॉन्टेड महिला रोड्रिग्ज सिंह, ले जाया गया अमेरिका, जानें क्या हैं आरोप
हल्क होगन की मौत पर चौंकाने वाला खुलासा, क्या बॉडीकैम फुटेज से सामने आएगा सच?
सीएम गुप्ता को जमीन पर गिराकर मारने का किया प्रयास, इस तरह हमला पहले कभी नहीं देखा गयाः मंत्री कपिल मिश्रा
क्या आप जानते हैं शराब पीने के बाद लोग क्यों बोलनेˈ लगते है अंग्रेज़ी वजह जानकर हो जाएँगे दंग