Next Story
Newszop

बीएचईएल में ट्रक लोडिंग के दौरान दुर्घटना में युवक की दर्दनाक मौत

Send Push

image

अमेठी, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । अमेठी जिले के औद्योगिक क्षेत्र जगदीशपुर के कटोरा में स्थित भारत हेवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड फैक्ट्री में ट्रक लोडिंग के दौरान हुई दुर्घटना में ट्रक ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच और विधिक कार्यवाही में जुटी हुई है।

मृतक युवक के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर पहुंचे दयासागर केवट ने बताया कि कमरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत बीएचईएल फैक्ट्री में ट्रेलर पर लोहे की प्लेट लोड हो रही थी। हाइड्रा से उठाकर प्लेट को ट्रेलर पर लोड किया जा रहा था। प्लेट को बेल्ट से बांधकर हाइड्रा से ट्रक पर रखा जाता था। जैसे ही प्लेट पहुंची और उसका बेल्ट खोला गया बेल्ट ढीली हो गई थी और पूरी प्लेट निकाली नहीं गई थी दो प्लेट बची हुई थी, तभी हाइड्रा वालों ने उठा लिया जिसके चलते वह ट्रक ड्राइवर के ऊपर गिर गई। जिसके कारण ड्राइवर प्रहलाद यादव (27) पुत्र प्रेम यादव निवासी गांव सिसवा हैदराबाद पोस्ट महानगर जनपद आजमगढ़ की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

इस घटना के बारे में कमरौली के थानाध्यक्ष मुकेश पटेल ने बताया कि ट्रेलर पर सभी प्लेट लोड हो चुकी थी, उसके बाद ट्रक ड्राइवर प्रहलाद प्लाटों के नीचे ईंट लगा रहा था। तभी वह फिसल कर नीचे सड़क पर गिर गया। जिसके कारण उसके सिर में गंभीर चोटें आई। तत्काल ड्राइवर को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर पहुंचाया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई।

घटना की सूचना ड्राइवर के परिजनों को दे दी गई है। परिजनों के आने के बाद ही पंचायतनामा और पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल पुलिस घटना के विषय में आगे भी जांच कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / लोकेश त्रिपाठी

Loving Newspoint? Download the app now