New Delhi, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . केंद्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री और Indian जनता पार्टी (भाजपा) के शीर्ष नेता अमित शाह आज देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पार्टी के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इस अवसर पर Maharashtra भाजपा के नए कार्यालय की आधारशिला रखी जाएगी. यह जानकारी भाजपा ने एक्स हैंडल पर साझा की है.
भाजपा एक्स हैंडल पोस्ट के अनुसार, अमित शाह दोपहर सवा एक बजे ऐतिहासिक चर्च गेट के पास ब्लॉक नंबर नौ पहुंचेंगे. वो यहां के वसानी चैंबर्स में Maharashtra Indian जनता पार्टी के नए कार्यालय के लिए भूमि भूजन कर निर्माण कार्य का श्रीगणेश कराएंगे.
उल्लेखनीय है कि पिछले साल 24 अगस्त को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पणजी (गोवा) में Indian जनता पार्टी के शिलान्यास कार्यक्रम पर जारी वीडियो संदेश में कहा था कि संगठन ने पूरे देश में 768 पार्टी कार्यालय खोलने का लक्ष्य रखा है.
खास बात यह है कि इनमें से 563 कार्यालयों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. 96 कार्यालयों पर काम जारी है. इनका भी निर्माण जल्द पूरा हो जाएगा. पार्टी का लक्ष्य हर जिले में कार्यालय और प्रदेश की राजधानी में मुख्यालय खोलने का है.
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like

इंडिया मैरीटाइम वीक-2025: महाराष्ट्र में 56,000 करोड़ रुपए के 15 एमओयू पर हस्ताक्षर, समुद्री क्षेत्र में नया युग

एसआईआर को जेडीयू नेता केसी त्यागी का समर्थन, बोले- राज्यों को सहयोग करना चाहिए

किशोर पर आया दो बच्चों की माँ का दिल, फ़िर हुआ` कुछ ऐसा कि कहना पड़ा प्यार सचमुच अंधा होता है…

जेएनयू छात्रसंघ चुनाव के लिए एबीवीपी के प्रत्याशियों ने किए नामांकन, परिसर में व्यापक कैंपेनिंग शुरू

अगर खाना खाने के बाद भी शरीर कमजोर लग रहा है` तो सावधान! आपके पेट में पल रहे है खतरनाक कीड़े




