उज्जैन, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के उज्जैन संभाग में लोकायुक्त पुलिस ने मंगलवार को रतलाम जिले के ग्राम बांगरोद तहसील के ग्राम पंचायत सचिव को 10 हजार रूपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। उसने एसडीएम के एक आदेश के पालन हेतु रिश्वत मांगी थी।
लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक आनंद यादव ने बताया कि 28 अगस्त को आवेदक राहुल बैरागी पुत्रा बालमुकुंद निवासी निवासी ग्राम बांगरोद तहसील एवं जिला रतलाम ने उनके कार्यालय में आकर उन्हे शिकायत की थी कि अवैध रूप से कराई गई रजिस्ट्री को शून्य करते हुए एसडीएम,रतलाम द्वारा दिए गए आदेश का पालन करने की एवज में पंचायत सचिव बागरोद द्वारा दस हजार रूपये की रिश्वत की मांग की जा रही है। शिकायत का सत्यापन लोकायुक्त निरीक्षक दीपक सेजवार के माध्यम से कराया गया। सत्यापन में शिकायत सत्य पाई गई। मंगलवार को पंचायत सचिव महेश जाट को आवेदक राहुल वैरागी से दस हजार रुपये रिश्वत लेते हुए साक्षी पेट्रोल पंप के पास स्थित चाय की दुकान राजभोग, रतलाम पर पकड़ा गया। मौके पर टीम के सदस्य उप पुलिस अधीक्षक राजेश पाठक, निरीक्षक दीपक शेजवार,श्याम शर्मा,अनिल ऑटोलिया,शिवकुमार शर्मा,संदीप कदम एवं रमेश डाबर उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
You may also like
सरकार की बड़ी सौगात: हेल्थ इंश्योरेंस पर GST हटाया गया!
झील` किनारे बॉयफ्रेंड के साथ बर्थडे मना रही थी बेटी, पीछे से आया पिता… फिर आगे जो हुआ
तेज प्रताप ने तो तेजस्वी यादव को नचनिया कह दिया, लालू के दोनों लालों के बीच ही सियासी संग्राम?
Bihar Assembly Election 2025 Dates: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कब?, 2015 और 2020 में पार्टियों को मिली सीटों का आंकड़ा देखिए
नहीं थम रहा है Indian क्रिकेटरों के संन्यास का सिलसिला, अब इस दिग्गज ने कहा अलविदा