सोनीपत, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । सोनीपत से परीक्षा देने के लिए निकले परीक्षार्थियों को गर्मी,
असुविधा और लापरवाही का सामना करना पड़ा। परीक्षा जैसे गंभीर विषय को लेकर छात्रों
की यह यात्रा एक पीड़ादायक अनुभव बन गई। निजी स्कूल की व्यवस्था और परिवहन विभाग की
भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।
सोनीपत के गेटवे इंटरनेशनल स्कूल से करीब 50 से अधिक परीक्षार्थी
सुबह पौने नौ बजे एक बस से कुरुक्षेत्र के लिए रवाना हुए थे। विद्यार्थियों ने बताया
कि बस में खिड़कियां नहीं थीं और वातानुकूलन (एसी) भी बंद था, जिससे उन्हें घुटन और
गर्मी का सामना करना पड़ा। कई की तबीयत भी बिगड़ गई। जब छात्रों ने ड्राइवर और परिचालक
से एसी चलाने की अपील की, तो उन्होंने इंकार कर दिया और फ्री यात्रा का हवाला दिया।
लगभग 10:30 बजे बस पानीपत बस स्टैंड पहुंची, जहां सभी परीक्षार्थी
बस से उतर गए। इसके बाद रोडवेज के महाप्रबंधक ने तुरंत एक दूसरी बस की व्यवस्था की
और 10:50 बजे छात्रों को कुरुक्षेत्र रवाना किया गया।
सोनीपत डिपो के जीएम संजय कुमार ने पुष्टि की कि बस गेटवे
इंटरनेशनल स्कूल की थी और उसका एसी खराब था। मामले की शिकायत सहायक डिपो ट्रैफिक अधिकारी
(एडीटीओ) को भेजी गई है और कार्रवाई की जा रही है। दूसरी ओर परीक्षा में शामिल होने
जा रही रेवाड़ी की महिला परीक्षार्थी अंजना की कार दुर्घटना में मौत हो गई। सोनीपत
में परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए लंबी कतार में लगी रही महिला परीक्षार्थी। गर्मी
और लापरवाही से प्रभावित इस परीक्षा यात्रा ने छात्रों की सुरक्षा और सुविधा व्यवस्था
पर गंभीर प्रश्नचिन्ह लगा दिए हैं। जिम्मेदार एजेंसियों से त्वरित और ठोस कार्रवाई
की अपेक्षा है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
You may also like
मां के प्रेमीˈ को बेटी ने लगाया फोन, बोली- 'रात में आऊंगी तेरे घर तैयार रहना, आगे जो हुआ सुनकर पूरे इलाके में मचा हड़कंप
एशिया कप 2025 के लिए कोच गंभीर ने चुने ओपनर बल्लेबाज, संजू और अभिषेक नहीं
जमशेदपुर में बाढ़ के कारण निचले इलाकों की बस्तियां डूबी, एनडीआरएफ ने शुरू किया रेस्क्यू ऑपरेशन
झारखंड के चाईबासा में माओवादियों के ठिकाने से 35 लाख रुपए बरामद
चिराग पासवान बताएं कब छोड़ रहे हैं एनडीए का साथ : मृत्युंजय तिवारी