सिलीगुड़ी, 06 जुलाई (Udaipur Kiran) । एनजेपी थाने की पुलिस ने चोरी की पिकअप वैन के साथ एक युवक गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक का नाम जुनेत आलम है। वह उत्तर दिनाजपुर के चाकुलिया थाना अंतर्गत कानकी का रहने वाला है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, उसकी टीम को सूचना मिली थी कि चोरी की पिकअप वैन जलपाईगुड़ी से सिलीगुड़ी होते हुए उत्तर दिनाजपुर की ओर जा रही है। इसी आधार पर तड़के एनजेपी थाने की पुलिस ने तीनबत्ती मोड़ इलाके में नाका चेकिंग शुरू किया। पुलिस टीम ने आने-जाने वाली वाहनों की कागजातों की जांच शुरू की।
इस दौरान एक पिकअप वैन को रोक कर जब चालक से वाहन का कागजात दिखाने को कहा तो वह नहीं दिखा पाया। इसके बाद वाहन के चालक जुनेत आलम को गिरफ्तार कर लिया गया। एनजेपी थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
ब्लैक सब्बाथ का अंतिम प्रदर्शन: एक ऐतिहासिक संगीत यात्रा
अमेरिका: टेक्सास में बाढ़ के कारण मरने वालों की संख्या 59 हुई
राजस्व वृद्धि के लक्ष्यों की प्राप्ति में कोताही बर्दाश्त नहीं: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
भारतीय पैराग्लाइडर पायलट की मैसोडोनिया में मौत, प्रतियोगिता के दौरान हुआ हादसा
खजराना चौराहा से मंदिर मार्ग के सर्विस रोड का कार्य 10 दिन में करें पूर्णः नगर निगम आयुक्त