कोलकाता, 01 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
तीन निम्न दबाव क्षेत्रों और भारी वर्षा के साथ जुलाई का महीना कोलकाता में रिकॉर्ड बारिश के साथ समाप्त हुआ। भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम), पुणे के आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2025 का जुलाई शहर के इतिहास में सबसे अधिक आर्द्रता वाला महीना बन गया है।
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, गुरुवार शाम तक कोलकाता में कुल 667.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। पिछले 10 वर्षों के दौरान जुलाई में यह सर्वाधिक बारिश है। इससे पहले साल 2007 में सबसे ज्यादा 715.5 मिमी बारिश हुई थी। जुलाई में औसतन 371.6 मिमी बारिश होती है, लेकिन इस बार यह आंकड़ा लगभग 300 मिमी अधिक रहा। उल्लेखनीय है कि जुलाई के 31 में से 27 दिन शहर में बारिश हुई और इनमें चार दिन ‘भारी बारिश’ के श्रेणी में आए।
आईआईटीएम के अनुसार, मई महीने में कोलकाता को औसतन 118.5 मिमी बारिश मिलती है, जबकि इस बार 155.8 मिमी दर्ज की गई। जून में बारिश कुछ कम रही — औसतन 276.7 मिमी की तुलना में 248.2 मिमी बारिश ही हुई।
लगातार बारिश से परेशान कोलकाता के निवासियों को अब थोड़ी राहत मिलने की संभावना है। अलीपुर मौसम विभाग ने बताया कि शुक्रवार से दक्षिण बंगाल में बारिश की तीव्रता में कमी आएगी। हालांकि, सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है।
उत्तर बंगाल में अगले सात दिनों तक बारिश का कहर जारी रहेगा। शुक्रवार को सभी जिलों में बिजली चमकने के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। दार्जिलिंग, कालिम्पोंग, जलपाईगुड़ी, उत्तर और दक्षिण दिनाजपुर तथा मालदा में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
शनिवार से सोमवार तक इन क्षेत्रों में अत्यधिक भारी बारिश (7 से 20 सेंटीमीटर) के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। विशेषकर दार्जिलिंग, कालिम्पोंग, अलीपुरद्वार, कोचबिहार और जलपाईगुड़ी में 200 मिमी तक बारिश हो सकती है।
वहीं मंगलवार और बुधवार को दार्जिलिंग, कालिम्पोंग, अलीपुरद्वार, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी और उत्तर व दक्षिण दिनाजपुर में भी छिटपुट रूप से वर्षा (7 से 11 सेंटीमीटर) की प्रबल संभावना है। मौसम विभाग ने इन जिलों में सतर्कता बरतने की सलाह दी है।
(Udaipur Kiran) / अनिता राय
You may also like
'वोटर लिस्ट में नाम नहीं होने' के तेजस्वी यादव के दावे के बाद निर्वाचन आयोग ने उठाया ये क़दम
कानपुर : तकिया लेकर पानी भरे गड्ढे में जा लेटा शख्स, सपाइयों के धान की रोपाई करके अनोखा प्रदर्शन तो देखिए
दूल्हा-दुल्हन की एक साथ हार्ट अटैक से मौत: विशेषज्ञ की राय
फ्रिज की सर्विसिंग कैसे करें घर पर? जानें 5 आसान टिप्स!
तेजस्वी यादव के 2 वोटर कार्ड रखने के मामले में चुनाव आयोग का ऐक्शन, नोटिस भेजकर मांगा जवाब