-भारत विकास परिषद
ने जन चेतना संदेश यात्रा निकाली विधायक ने हरि झंडी दिखाई
सोनीपत, 29 अक्टूबर . भारत विकास परिषद और नव ज्योति शिक्षा सदन, भांवर के संयुक्त
तत्वाधान में मंगलवार को गन्नौर में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए एक जन चेतना संदेश
यात्रा को विधायक देवेंद्र कादियान ने हरि झंडी दिखा कर रवानगी दी. यह यात्रा गन्नौर शहर के चौधरी लहरी सिंह पार्क से शुरू होकर
नमस्ते चौक पर समाप्त हुई, इसमें स्कूली बच्चों ने विभिन्न स्लोगनों के माध्यम से आमजन
को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया. यात्रा के समापन स्थल पर सभी ने
स्वच्छता की शपथ ली.
गन्नौर से विधायक देवेंद्र कादियान ने इस जन चेतना संदेश
यात्रा को हरी झंडी दिखाने के साथ संबोधन में कहा कि हम सभी को अपने आसपास साफ-सफाई
बनाए रखने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए, जिससे हमारा मानसिक स्वास्थ्य भी बेहतर रहता है
और हम बीमारियों से भी बचे रहते हैं. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यदि हम सभी स्वच्छता
के प्रति सचेत हो जाएं, तो पूरे शहर की सफाई और बेहतर हो सकती है.
विधायक कादियान ने बताया कि उन्होंने विधायक बनने के बाद से
ही शहर को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया है और इसके लिए नगरपालिका के सफाई कर्मियों
का सहयोग लिया जा रहा है. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे दुकान और घर से निकलने वाले
कूड़े-कचरे को सड़कों पर न फेंकें, बल्कि उसे डस्टबिन में एकत्रित करें.
—————
परवाना
You may also like
Are You Ready for a Profitable Business? Here's How Installing a Mobile Tower Can Earn You Big Money
Jaipur में धनतेरस पर 20 करोड़ का बर्तन बाजार, जमकर खरीदारी
जिम्बाब्वे बॉक्सिंग डे और नए साल के टेस्ट के लिए करेगा अफगानिस्तान की मेजबानी
छोटी दिवाली के दिन इन 6 राशियों के लिए बदलेगी किस्मत, मिलेगा आपको बहुत पैसा
PM Modi ने दिवाली से पहले राजस्थान के लोगों को दी ये बड़ी सौगात