राजगढ़, 1 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिल के खिलचीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम ब्यावराकलां स्थित वेल्डिंग दुकान से दो नकाबपोश बदमाश बाइक चोरी कर ले गए, चोरी की वारदात दुकान के सामने लगे सीसीटीव्ही.केमरे में कैद हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को फरियादी की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर पड़ताल शुरु की।
जानकारी के अनुसार वीडियो बुधवार रात का है, जब चोरों ने एक ही रात में क्षेत्र से तीन बाइक चोरी की, इससे पहले चिकित्सक विशाल सोनी के घर के पोर्च से अज्ञात बदमाश दो बाइक चोरी कर ले गए। स्थानीय लोगों कहना है कि क्षेत्र में वाहन चोरी का गिरोह सक्रीय है, जिन्होंने एक ही रात में दो जगह वारदातों को अंजाम दिया। वीडियो में एक युवक ने सिर में गमछा बांध रखा है वहीं दूसरा काले रंग की टी-शर्ट पहने हुए व चेहरे को रुमाल से बांध रखा है। पुलिस ने फरियादी विष्णू दांगी की शिकायत पर सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
सबसे अमीर के-पॉप सिंगर, कॉकरोच भरे कमरे में सोई, एजेंसियों ने ठगा, अब ₹3,92,00,00,000 नेट वर्थ से BTS को पछाड़ा
आंकड़ों के हिसाब से टीम इंडिया की जीत लगभग पक्की, ओवल में 145 साल में कोई टीम नहीं कर पाई है ऐसा
तेजस्वी यादव के दावे पर बीजेपी का सवाल- 'आपके पास दो वोटर कार्ड कहां से आए'
राफेल बनाम J-10 फाइटर जेट की लड़ाई! भारतीय लड़ाकू विमान गिराने पर आया चीन का बयान, PL-15 मिसाइल ने कैसे दिया चकमा?
सभी कागजात मुहैया कराएं तो मिल सकती है जब्त गाड़ी : HC