खाचरौद, 23 मई (हिंस) . जनपद पंचायत खाचरौद में स्थायी मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) की नियुक्ति की मांग को लेकर शुक्रवार को निर्वाचित जनपद अध्यक्ष व कांग्रेस नेताओं ने अनूठा प्रदर्शन किया. जनपद अध्यक्ष पृथ्वीराज सिंह पंवार के नेत्तृव में जनपद परिसर में सदबुद्वि यज्ञ किया. यज्ञ के बाद समस्त कांग्रेस नेता व जनपद प्रतिनिधियों ने एक रैली निकाली जो एसडीएम कार्यालय पहुंची और वहां पर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर जनपद पंचायत खाचरौद में स्थायी मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) को नियुक्ति करने की मांग की. आंदोलन में पूर्व विधायक दिलीपसिंह गुर्जर, खाचरौद नपा अध्यक्ष गोविद भरावा, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
ढाई वर्ष में 11 सीईओ बदले
खाचरौद जनपद पंचायत में गत ढाई वर्ष में 11 सीईओ बदले जा चुके है. वर्तमान में 28 अप्रैल 2025 से खाचरौद जनपद सीईओ का चार्ज महिदपुर जनपद पंचायत सीईओ के पास है. नवीन सीईओ को चार्ज लिए लगभग एक माह होने आया है, लेकिन अभी तक एक बार भी खाचरौद जनपद पंचायत नहीं आई है. स्थायी सीईओ नहीं होने से ग्रामीण क्षेत्र का विकास थम गया है. चूंकि पंचायत के माध्यम से होने वाले समस्त कार्य पर सीईओ के हस्ताक्षर होना आवश्यक है, लेकिन सीईओ के नहीं होने से ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के लगभग 8200 हितग्राहियों को दूसरी किश्त नहीं मिली है. जनपद पंचायत खाचरौद के अंतर्गत 130 ग्राम पंचायत व लगभग 240 गांव शामिल है. आवास योजना के अलावा सांसद निधि, विधायक निधि, पंचायत निधि से होने वाले कार्य तथा सड़क निर्माण अधूरे पड़े हुए है. जिससे ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
—————
/ Ravindra singh Raghuvanshi
You may also like
दिल्ली एयरपोर्ट पर एक रनवे को अस्थाई रूप से बंद करने की तैयारी, उड़ानों पर पड़ेगा न्यूनतम असर
बीएसएफ ने सीमा पर पाक की हर हरकत का दिया जवाब, जवानों के हौसले बुलंद : डीआईजी राठौड़
आईपीएल 2025 : ईशान किशन के तेज-तर्रार पारी की बदौलत एसआरएच ने आरसीबी को 42 रनों से हराया
IPL 2025: ईशान किशन की तूफानी पारी रही RCB vs SRH मैच का प्ले ऑफ द डे
आईपीएल 2025 : ईशान किशन के तेज-तर्रार पारी की बदौलत एसआरएच ने आरसीबी को 42 रनों से हराया