जींद, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । शहर व आसपास के क्षेत्रों में सोमवार सुबह से लगातार हाे रही बारिश के कारण शहर की पॉश कालोनियों सहित बाहरी क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई। सुबह हुई बारिश ने प्रशासन के जल निकासी के प्रबंधों की पोल खोलकर रख दी है। जलभराव की स्थिति पैदा होने से जहां लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा, वहीं किसानों के चेहरों पर मुस्कान उभर आई है।
खुलकर बारिश न होने के कारण मौसम में उमस बनी हुई थी। मंगलवार अल सुबह बारिश शुरू हो गई जो लगभग दो घंटे तक रूक रूक कर जारी रही। तेज बरसात होने के कारण शहर की सीवरेज व्यवस्था चरमरा गई और पानी ओवरफलो होकर सड़कों पर बहने लगा। पानी की निकासी न होने के कारण पटियाला चौक, पुराना बिजली घर, पुराना सब्जी मंडी मोड़, सफीदों गेट, बाल भवन रोड़, बस अड्डा, अर्बन एस्टेट, डिफैंस कालोनी में पानी जमा हो गया। जिसके कारण लोगों को अच्छी खासी समस्या का सामना करना पड़ा।
उधर, कृषि विशेषज्ञों के अनुसार मंगलवार को हुई बारिश को फसलों के लिए फायदेमंद बताया है। उन्होंने बताया कि किसानों के लिए यह धान रोपाई का सही समय है। पानी की पूर्ति बारिश के माध्यम से हो रही है। बरसात होने से लोगों की खुश कोई ठिकाना नहीं रहा। क्योंकि किसान के साथ-साथ आम व्यक्ति भी बरसात के लिए नजर गढ़ाए बैठे थे। जिले में बरसात होने से शहरवासियो को गर्मी से बड़ी राहत मिली है। वहीं शहर में जलभराव के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उधर ग्रामीण क्षेत्र मेंं बरसात होने से किसानों के चेहरे खिल गए हैं। किसानों का कहना है यह बरसात धान रोपाई के लिए बहुत कारगर है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
You may also like
इरफान पठान ने बताया, जसप्रीत बुमराह की गैर-मौजूदगी में कौन होगा आदर्श रिप्लेसमेंट?
संविधान की आत्मा है धर्मनिरपेक्षता और समाजवाद : इमरान मसूद
एनडीए मजबूत और एकजुट, पीएम मोदी और सीएम नीतीश की तस्वीर साथ होना स्वाभाविक: विजय चौधरी
सभी संकटों से छुटकारा पाने के लिए इस मंगलवार को करें यह उपाय, अपार धन की होगी प्राप्ति जीवन होगा सफल
बीकानेर में डीएनए जांच की अत्याधुनिक सुविधा शुरू