देहरादून, 27 मई . प्रदेश में हाल की अतिवृष्टि और ओलावृष्टि से अब तक 5236 हेक्टेयर कृषि भूमि पर खड़ी फसलें प्रभावित हुई हैं. कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि राज्य सरकार किसानों के साथ खड़ी है और तय मानकों के अनुसार जल्द मुआवजा दिया जाएगा.
मंगलवार को कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कृषि एवं उद्यान विभाग के अधिकारियों के साथ प्रदेश में हुई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसलों का हुए नुकसान के संबंध में बैठक की. इस दौरान कृषि मंत्री ने विभागीय अधिकारियों से ओलावृष्टि से फसलों के नुकसान को लेकर विस्तृत जानकारी ली.
विभागीय मंत्री ने अधिकारियों को नियमित मॉनिटरिंग करने और हर दिन की रिपोर्ट मंत्रालय को प्रेषित करने के निर्देश दिए. उन्होंने अधिकारियों को भारत सरकार के मानक के अनुसार शीघ्र कागजी कार्यवाही कर किसानों को उनकी फसलों का मुआवजा देने के निर्देश दिए.
उन्होंने कहा कि उपरोक्त क्षति के क्षेत्रफल में से आपदा के मानको के अनुसार 33 प्रतिशत से अधिक क्षति का क्षेत्रफल 3358 हेक्टेयर है. 5236 हेक्टेयर से 1367 हेक्टेयर सिंचित और 3358 हेक्टेयर असिंचित है.
इस अवसर पर निदेशक कृषि केसी पाठक, निदेशक बागवानी मिशन महेंद्र पाल, संयुक्त निदेशक दिनेश कुमार आदि उपस्थित रहे.
—–
/ राजेश कुमार
You may also like
कोरोना का बढ़ने लगा प्रकोप! पटना में डॉक्टर-नर्स समेत 6 लोग पाए गए संक्रमित, नोएडा में 4 नए केस दर्ज
तीनों सेनाओं के कमांडरों को मिले अनुशासनात्मक अधिकार
राष्ट्रपति भवन में दो दिवसीय साहित्य सम्मेलन का आयोजन
शमीमा जहां ने ली गुवाहाटी हाई कोर्ट की अतिरिक्त न्यायाधीश की शपथ
मुख्यमंत्री ने 6 लेन शेरपुर-दिघवारा गंगा पुल का किया निरीक्षण, निर्माण कार्यों में जेती लाने का दिया निर्देश