बागपत, 28 मई . बागपत जनपद की बिनोली पुलिस ने मंगलवार बुधवार की रात्रि मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बदमाश दोघट ओर बिनोली थाना क्षेत्र के बड़े अपराधी है जिन पर धारा 302, 307 गैंगस्टर सहित दर्जनों मुकदमें दर्ज है. ये लोग काफी समय से लूट ओर छिनैती की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे.
रनछाड़ गांव निवासी तेजवीर पुत्र जसवंत ने बिनोली थाने पर मंगलवार को सूचना दी थी. बताया कि सोमवार को उनके साथ मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने घटना करते हुए मोबाइल और पैसे छीन लिए. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी. बिनोली पुलिस का कहना है कि जांच में पता चला कि दो लड़के क्षेत्र में सक्रिय है जो लूट और छिनैती की घटनाओं को अंजाम दे रहे है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मंगलवार बुधवार की रात्रि चेकिंग के दौरान बिजवाड़ा से माखर पुलिया के रास्ते पर उनको घेर लिया. बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की. पुलिस की जवाबी कारवाई में एक बदमाश घायल हो गया, जिसका नाम सुमित पुत्र परविंदर है ओर दोघट थाना क्षेत्र के नांगल गांव का रहने वाला है. सुमित पर गंभीर धाराओं में दस मुकदमें दर्ज है. उसका दूसरा साथी खेत में जाकर छिप गया जिसको पुलिस ने तलाश कर पकड़ लिया, दूसरे बदमाश का नाम भी सुमित उर्फ भुल्लर है जो नांगल गांव का ही रहने वाला है. भुल्लर पर तीन मुकदमें दर्ज है. मुठभेड़ के बाद पुलिस को बदमाशों के पास से छिनैती की सोने की चेन, मोबाइल फोन, दो तमंचे कारतूस ओर मोटरसाइकिल बरामद की है. पुलिस ने दोनों अपराधियों के खिलाफ कानूनी कारवाई शुरू कर दी है.
—————
/ सचिन त्यागी
You may also like
शराब के नशे में पत्नी पर दरांती से किया हमला , फिर खाया जहर
बजरंग दल से जुड़ी हैं हिन्दू समाज की अपेक्षाएं: मिलिंद परांडे
आईआईटी में कचरे को एक बोझ नहीं, बल्कि उसे संसाधन बनाने पर दिया गया जोर
सिपाही सौरभ हत्याकांड का एक और आरोपित पुलिस मुठभेड़ में लंगड़ा
पुलिसकर्मी के घर चोरी करने वाला शातिर चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे