औरैया, 04 अगस्त (Udaipur Kiran) । बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर रहे जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी और सदर विधायक गुड़िया कठेरिया को उस समय हैरानी हुई जब अजीतमल तहसील के सिकरोड़ी गांव की एक मासूम बच्ची ने दृढ़ता से कहा – मैं बड़ी होकर डीएम बनूंगी। यह संवाद सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और हजारों लोग इसे नई पीढ़ी की सकारात्मक सोच मानकर सराहना कर रहे हैं।
चौथी कक्षा में पढ़ने वाली बच्ची ने अपने परिजनों से ज़िद कर डीएम से मिलने की इच्छा जताई थी। डीएम और विधायक के वहां पहुंचने पर बच्ची ने आत्मविश्वास से कहा कि वह भविष्य में जिलाधिकारी बनना चाहती है। जब डीएम ने मुस्कराते हुए कहा कि बहुत मेहनत करनी पड़ेगी, इससे आसान तो विधायक बनना है, तो बच्ची ने तुरंत जवाब दिया – तो क्या हुआ, मेहनत कर लूंगी, पर डीएम ही बनूंगी।
यह सुनकर मौके पर मौजूद अधिकारी और विधायक स्तब्ध रह गए। बच्ची के आत्मविश्वास और जुनून ने सभी को प्रभावित किया।
लोग सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर करते हुए कह रहे हैं कि यही है देश का उज्ज्वल भविष्य। डीएम त्रिपाठी ने भी बच्ची को प्रोत्साहित करते हुए उसे मेहनत और ईमानदारी से पढ़ाई करने की सलाह दी। बाढ़ जैसे कठिन हालात में रहकर भी इस बच्ची की सोच और संकल्प सचमुच प्रेरणादायक है।
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
You may also like
ˈजिन घर में होते हैं ये 5 वास्तु दोष वहां की बहुएं पड़ती हैं अधिक बीमार
Weather update: राजस्थान में सुस्त पड़ा मानसून, तेज बारिश का दौर थमा, लोगों को सताने लगी उमस
ˈदूसरों को होम लोन देने वाला बैंक खुद किराए के मकान में क्यों संचालन करता है? दिलचस्प है वजह
धमाकेदार जीत के बाद गौतम गंभीर सिंग रूम में हुए 'आउट ऑफ कंट्रोल', उनके इस रिएक्शन पर कोई नहीं कर पा रहा विश्वास
ˈलो जी! मिल गया इस बिमारी का इलाज इस पत्ते को रात में अपने पैर पर लगा लें जड़ से खत्म हो जाएगी शुगर जैसी गंभीर बीमारी