मेदिनीपुर, 20 अप्रैल . राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आगामी सोमवार को पश्चिम मेदिनीपुर जिले के शालबनी का दौरा करने जा रही हैं. मिली जानकारी के अनुसार, वहां मुख्यमंत्री जिंदल समूह की एक ताप विद्युत परियोजना की आधारशिला रखने वाली हैं. इस कार्यक्रम में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को भी आमंत्रित किया गया है.
सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री सोमवार 21 अप्रैल को कोलकाता से पश्चिम मेदिनीपुर जिले के शालबनी पहुंचेगी जहां पर जिंदल समूह के 800 मेगावाट के विद्युत उत्पादन सयंत्र का शिलान्यास करेंगी. उसके बाद मेदिनीपुर पहुंचेंगी और वहां सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगी. इसके बाद मंगलवार यानी 22 अप्रैल को वह अग्निशमन विभाग सहित विभिन्न सरकारी परियोजनाओं के उद्घाटन समारोह में भाग लेंगीं.
उल्लेखनीय है कि इस क्षेत्र में 2008 में एक स्टील फैक्ट्री का निर्माण होना था. फैक्ट्री की आधारशिला भी आम जनता द्वारा उपलब्ध कराई गई जमीन पर रखी गई थी लेकिन उसका काम नहीं हो सका. जिसके कारण शालबनी के निवासियों के लिए घर के नजदीक रोजगार पाने का सपना अभी भी अधूरा है.
यह ताप विद्युत संयंत्र दो हजार एकड़ औद्योगिक भूमि पर बनाया जाएगा. जिसकी आधारशिला राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रखेंगी.
—————
/ गंगा
You may also like
पीएम मोदी और पवन कल्याण ने दी चंद्रबाबू नायडू को जन्मदिन की बधाई, बोले- आप दीर्घायु और खुश रहें
राजस्थान की इस शादी में गंगा-जमुनी तहजीब की अनोखी मिसाल, एक ही मंडप में हिंदू दोस्त ने लिए फेरे तो मुस्लिम दोस्त ने पढ़वाया निकाह
निजी स्कूलों की मनमानी पर ब्रेक! शिक्षा विभाग ने जारी किए नए नियम, यूनिफॉर्म और फीस को लेकर देना होगा पूरा हिसाब
टॉक्सिक पार्टनर: इन 5 बिहेवियर्स को पहचानें और समय रहते सावधान हो जाएं
Rahul Gandhi In US: राहुल गांधी अमेरिका दौरे पर पहुंचे, ब्राउन यूनिवर्सिटी में देंगे भाषण; देश लौटने पर इस अहम मामले में कोर्ट का करना है सामना