रामगढ़, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । मारवाड़ी युवा मंच चेतना शाखा के तत्वावधान में सोमवार को निःशुल्क डेंटल कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान डॉ निति बरेलिया की ओर से दांतों को सुरक्षित रखने के लिए कई तरह के टिप्स दिए गए।
इस दौरान बच्चों को दो बार ब्रश करने के महत्व के बारे में भी बताया गया। इस कैंप के अंतर्गत 30 बच्चों का निशुल्क डेंटल चेकअप किया गया। सभी को टूथ ब्रश और टूथपेस्ट भेंट स्वरूप दिया गया। चेतना शाखा ने इस पहल के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने और दंत चिकित्सा जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया।
बच्चों को बताया गया संस्कृति का महत्व
इस कार्यक्रम के दौरान मधु चौधरी नामक महिला की ओर से संस्कृति क्लास भी लगाया गया। उन्होंने कहा कि आज हम सभी अपनी सभ्यता और संस्कृति के प्रति बेहद लापरवाह होते जा रहे हैं। बच्चों को संस्कृति क्लास के माध्यम से गीता, रामायण, श्लोक और धार्मिक ग्रंथो को पढ़ना सिखाए जा रहा है। आज यह बेहद जरूरी है कि नई पीढ़ी अपनी संस्कृति को धरोहर की तरह माने तभी उनका भविष्य उज्जवल हो सकता है।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
You may also like
पत्नी की हत्या के मामले में पति का गुटखा खाने का तर्क संदिग्ध
मुझे सहेली के पापा पसंद है, उनके बिना मन नहीं लगता, जब हम साथ होते हैं तो..`
सावधान! बीयर के साथ ये चीजें भूलकर भी ना खाएं वरना शरीर को झेलनी पड़ सकती हैं कई दिक्कतें`
रावण का कौशल्या का अपहरण: एक अनसुनी कहानी
बीबी के कारनामे से पति को लगने लगा डर, पुलिस से कर दी शिकायत, बोला साहब बचा लीजिए`