अंबिकापुर/कोरिया, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . रजत जयंती महोत्सव 2025 के अवसर पर बुधवार को सरगुजा जिले के विकासखण्ड लुण्ड्रा के ग्राम करेसर में मनरेगा अंतर्गत मिश्रित फलदार पौधे रोपित किए गए. इस अवसर पर लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज ने पौधा रोपित करते हुए ग्रामीणों से पौधों की देखभाल करने और पर्यावरण संरक्षण में योगदान देने का आग्रह किया.
उन्होंने कहा, “आपके ग्राम में रोपे गए पौधे न केवल पर्यावरण को संतुलित बनाएंगे, बल्कि आने वाले समय में ग्रामीणों के लिए पोषण और आर्थिक लाभ का भी स्रोत बनेंगे. प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि वह इन पौधों की सुरक्षा सुनिश्चित करे.”
इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवनारायण यादव, जनपद अध्यक्ष कृष्णा पावले, उपाध्यक्ष कंचन जायसवाल, जनपद सदस्य राजेश सोनी, ग्राम करेसर सरपंच मंगल कोरवा, धौरपुर सरपंच वकील कुजूर, उदारी सरपंच सीमा पैकरा, उप संचालक उद्यान जयपाल सिंह मरावी और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत लुण्ड्रा प्रीति भगत सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी और ग्रामीणजन उपस्थित रहे.
कार्यक्रम के दौरान सभी ने पौधरोपण की प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी दिखाई और पर्यावरण संरक्षण तथा हरित भारत के महत्व पर जोर दिया. इस पहल से ग्राम करेसर में हरित आवरण बढ़ाने और सतत विकास के संदेश को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया.
(Udaipur Kiran) / पारस नाथ सिंह
You may also like
उत्तराखंड में अबतक 78,826 एमएसएमई इकाइयां स्थापित, 57 प्रतिशत पर्वतीय क्षेत्रों में : मुख्यमंत्री धामी
गुजरात देश में नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में अग्रणी राज्य : केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी
राजस्थान परिचालक भर्ती: 2000 अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिया, स्कूलों को होगा लाभ
पैसों के लिए बदनाम हुई बॉलीवुड की ये` अभिनेत्रियां किसी ने बाप को किया लिपलॉक तो किसी ने उतार दिए कपड़े
भारत की संस्कृति और अर्थव्यवस्था पर News9 ग्लोबल समिट 2025 में चर्चा