कटिहार, 01 नवंबर . कटिहार जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा अर्हता तिथि 01 जनवरी 2025 के आधार पर निर्वाचक सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 किया जा रहा है. इस संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में शुक्रवार शाम राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई.
बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मतदाता सूची का प्रकाशन 29 अक्टूबर 2024 को किया गया है. दावा और आपत्ति दाखिल करने की अवधि 29 अक्टूबर से 28 नवंबर 2024 तक होगी. दावा आपत्तियों का निपटान 24 दिसंबर 2024 तक किया जाएगा. मतदाता सूची का प्रकाशन 06 जनवरी 2025 को होगा.
जिले में कुल 2166 मतदान केंद्र हैं, जहां 21 लाख 44 हजार 965 मतदाता हैं. इसके अलावा 1684 सेवा मतदाता भी हैं. विशेष अभियान दिवस के रूप में 02, 03, 23 और 24 नवंबर 2024 को निर्धारित किया गया है.
राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने इस पुनरीक्षण के लिए अपना सहयोग देने का आश्वासन दिया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने राजनीतिक दलों से विशेष अभियान दिवस पर नाम प्रविष्टि करने में मदद करने का अनुरोध किया.
बैठक में राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल के जिला अध्यक्ष व सचिव, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, डीसीएलआर कटिहार और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी उपस्थित थे.
—————
/ विनोद सिंह
You may also like
राजस्थान : सरकार के आदेश के बाद 'गोधरा कांड' पर आधारित पुस्तकें वापस मंगाई गई
IND vs NZ : पहले दिन खेल के बाद रवींद्र जडेजा ने दिया बड़ा बयान, बोले- आखिरी 15 मिनट…
Maharashtra: राज ठाकरे के बेटे पर टिकी निगाहें, क्या शिवसेना के 'गढ़' माहिम में सेंध लगा पाएंगे अमित ठाकरे?
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग कब? किस दिन शुरू होगी काउंटिंग और कब आएंगे नतीजे, जानें हर जरूरी तारीख
जेवर एयरपोर्ट से कहां जाएगी पहली फ्लाइट? तय हो गई तारीख और मंजिलें, किसानों को मिलेगा खास सम्मान