खाचरोद, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के हाईवे नंबर 17 उज्जैन- जावरा पर खाचरोद के समीप औद्योगिक क्षेत्र फरनाखेडी में बुधवार सुबह 5 बजे एक दुर्घटना हाे गई जिसमें एक की मौत हो गई, जबकि आठ लोग घायल हो गए जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान के बाबा रामदेवरा के दर्शन कर लौट रहे देवास जिले के यात्रियों के वाहन को सामने नागदा की ओर से आ रहे एक ट्राले ने टक्कर मार दी। जिसमें आईशर वाहन में सवार एक युवक की मौत हो गई व 6 लोग घायल हो गए । बताया जा रहा है कि सुबह यह लोग फरनाखेड़ी में सड़क किनारे पर वाहन खड़ा कर हाथ-मुंह धोने के लिए उतर रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहा ट्राला ने टक्कर मार दी ।
ट्राला जगन्नाथ पुरी की ओर से आ रहा था और राजस्थान की ओर जा रहा था । भिड़ंत इतना जबरदस्ती थी की टक्कर मारने के बाद ट्राला पलटी खा गया। जिससे स्टेट हाईवे पर जाम लग गया। घटना की जानकारी मिलते ही खाचरोद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टर ने एक यात्री विशाल लोधी उम्र 18 वर्ष को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायलों में से 6 को गंभीर हालत में रतलाम मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया है, जबकि 2 का उपचार खाचरोद में चल रहा है। थाना प्रभारीधन सिंह नरवारिया ने बताया कि ट्राले में सवार 2 लोग भी घायल हुए है। मृतक का आज पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौपा जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / Ravindra singh Raghuvanshi
You may also like
ट्रंप की टैरिफ धमकी के बीच जयशंकर ने रूसी कंपनियों से व्यापार करने का किया आह्वान, जानें व्यापार समझौते पर रूस ने क्या कहा?
What Is Bronco Test In Hindi? : क्या है ब्रोंको टेस्ट? जिसे पास करने पर ही तेज गेंदबाजों को टीम इंडिया में मिलेगी जगह
Health Tips: हड्डियों को कमजोर करती हैं ये चीजें, आज से ही बना लें दूरी, नहीं तो...
Rajasthan: पूर्व सीएम गहलोत को क्यों कहना पड़ा की मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को बदलने चाहिए अपने सलाहकार
लेडीज पैंटी में अंदर छोटा सा जेब क्यों बना होता है?ˈˈ 99% पुरुष नहीं जानते असली वजह