श्रीनगर, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) . श्रीनगर शहर में बीती रात इस मौसम की पहली शून्य से नीचे की रात रही और कश्मीर के अधिकांश स्थानों पर न्यूनतम तापमान हिमांक बिंदु से नीचे चला गया.
मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि sunday रात शहर में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 0.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. उन्होंने कहा कि यह इस मौसम की पहली शून्य से नीचे की रात और अब तक की सबसे ठंडी रात थी. श्रीनगर में रात का तापमान इस मौसम के सामान्य से दो डिग्री कम रहा.
मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के कोकरनाग को छोड़कर जहाँ न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, घाटी के अन्य सभी मौसम केंद्रों में रात का तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया. उन्होंने बताया कि पहलगाम पर्यटन स्थल में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि गुलमर्ग स्की रिसॉर्ट में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 0.2 डिग्री सेल्सियस रहा.
घाटी के प्रवेश द्वार काजीगुंड में तापमान शून्य से नीचे 0.9 डिग्री सेल्सियस और उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में शून्य से नीचे 1.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.मौसम विभाग ने 15 नवंबर तक कश्मीर में मुख्य रूप से शुष्क मौसम रहने का अनुमान जताया है और कहा है कि रात के तापमान में और गिरावट आने की संभावना है.
(Udaipur Kiran) / सुमन लता
You may also like

China Exports to US: अमेरिका की मार से चीन पस्त... टैरिफ ने डुबोया, क्या भारत के लिए बनेगा चांस?

लखनऊ मेयर सुषमा खर्कवाल ने पार्षदों के साथ की बैठक, SIR को लेकर चर्चा, मीटिंग में दिए जरूरी निर्देश

NABARD Vacancy 2025: ₹1 लाख महीना सैलरी! नाबार्ड ने असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड A पद पर निकाली भर्ती, ऐसे भरें फॉर्म

जापान में फिर से आया भूकंप, रिएक्टर स्केल पर 6.2 की रही तीव्रता

कौन हैं करुणेश त्रिपाठी? तैनाती मिली तो की खूब कमाई, अब 19.25 करोड़ रुपये की होगी वसूली




