रायपुर 9 मई . मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शासकीय योजनाओं का फीडबैक लेने शुक्रवार काे अपना हेलीकॉप्टर बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के कसडोल विकासखण्ड के बल्दाकछार में उतारा. उन्होंने बल्दाकछार में बरगद के नीचे चौपाल लगाई और यहां के कमार बस्ती पहुंचकर विभिन्न योजनाओं के हितग्राही परिवारों से मिले. यहां के कमार बांस से तरह-तरह के समान बनाते हैं.
मुख्यमंत्री साय ने कमार बस्ती में कुलेश्वरी कमार के परिवार को बांस का समान बनाते देखा तो उनके इस काम की जानकारी ली. उन्होंने बांस से बनी सामग्रियों की कीमत भी पूछी. साय को यह समान बेहद पसंद आए. उन्होंने तुरंत ही अपने परिवार में शादी के लिए दो पर्रा, दो धुकना और एक सुपा खरीदा. मुख्यमंत्री का कुल 600 रुपये का बिल बना. उन्होंने खुश होकर कुलेश्वरी को 700 रुपये दिए.
—————
/ गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
You may also like
IAS इंटरव्यू में पूछा, ऐसा कौन सा पक्षी है जो केवल बरसात का ही पानी पीता है ˠ
भारत ने आईएमएफ में क्यों चुना वोट न करने का विकल्प?
नेपाल: भारतीय राजदूत ने प्रधानमंत्री ओली से की मुलाकात, भारत-पाक तनाव पर हुई चर्चा
भारत के 5 भूतिया रेल्वे स्टेशन के नाम, जहां शाम होते ही छा जाता है सन्नाटा Haunted Railway Station ˠ
इंदौरः ब्राह्मण बनकर शादी की, पत्नी से कहा- बुर्का पहनो, जबरदस्ती रोजा रखवाने लगा