नालंदा,बिहारशरीफ 11 मई . नालंदा जिलान्तर्गत राजगीर खेल परिसर में रविवार को आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स के प्रतियोगिता टेबल टेनिस स्पर्धा में असम के प्रियनुज भट्टाचार्य और महाराष्ट्र की काव्या भट्ट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किए. प्रियनुज ने फाइनल मुकाबले में तमिलनाडु के पी.वी. अभिनन्ध को 4-1 से पराजित किया. पूरे मैच में उन्होंने आत्मविश्वास के साथ खेलते हुए दबदबा बनाए रखा.
लड़कियों के सिंगल्स फाइनल में महाराष्ट्र की काव्या भट्ट ने पहला गेम हारने के बावजूद तमिलनाडु की एम. हंसिनी को 12-14, 11-8, 11-8, 11-9, 11-9 से हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया.
उल्लेखनीय है कि इससे पहले हुए मुकाबले में काव्या हंसिनी से हार गई थीं, लेकिन इस बार उन्होंने मजबूत रणनीति अपनाते हुए शानदार वापसी की है.काव्या की इस जीत के साथ महाराष्ट्र को टेबल टेनिस की चारों स्पर्धाओं में पदक मिलना सुनिश्चित हो गया है. मुकाबले काफी रोमांचक रहे और खिलाड़ियों के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला.साथ हींलड़कों के सिंगल्स में तमिलनाडु के बालामुरुगन मुत्थु राजशेखरन ने महाराष्ट्र के कुशाल चोपड़ा को 8-11, 5-11, 8-11 से हराकर कांस्य पदक जीता. वहीं, लड़कियों के सिंगल्स में महाराष्ट्र की दिव्यांशी भौमिक ने अपनी टीम की खिलाड़ी सुक्रति शर्मा को 12-10, 11-4, 11-6 से पराजित कर कांस्य पदक अपने नाम किया.
—————
/ प्रमोद पांडे
You may also like
17 साल छोटे लड़के पर आ गया शादीशुदा महिला का दिल, पति ने किया विरोध तो मिलकर कर डाला कांड ˠ
Kesari 2: बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी
मंदसौर पुलिस ने किया चेन स्नेचिंग की घटनाओं का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार
पति ने पत्नी को पढ़ा-लिखाकर बनाया नर्स, अब पत्नी ने कहा- तुम मुझे पसंद नहीं
दिल्ली पुलिस ने लापता 17 वर्षीय लड़की को किया बरामद