सोनीपत, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । गन्नौर नगर पालिका क्षेत्र के 17 वार्डों में प्रस्तावित 50-50
लाख रुपये के विकास कार्यों हेतु लगाए गए टेंडर फिलहाल फ्रीज कर दिए गए हैं, जिससे
स्थानीय विकास योजनाओं को झटका लगा है। पार्षद शिवानी जैन ने इस विषय में उपमंडल अधिकारी
प्रवेश कादियान को शिकायत सौंपी है और जल्द टेंडर प्रक्रिया दोबारा शुरू करवाने की
मांग की है।
पार्षदों की वर्षों से मांग रही थी कि शहर में गली, नाली,
स्ट्रीट लाइट, इंटरलॉकिंग टाइल्स जैसे कार्य शुरू किए जाएं। दो बार तो बजट बैठकें भी
टेंडर न होने के विरोध में अधूरी रह गईं। हाल ही में विधायक देवेंद्र कादियान की मौजूदगी
में आम बैठक के दौरान सभी वार्डों के लिए समान 50 लाख रुपये का बजट तय कर टेंडर प्रक्रिया
शुरू की गई थी।
टेंडर में सार्वजनिक सुविधाओं की मरम्मत और विस्तार को प्राथमिकता
दी गई थी। पालिका सचिव प्रदीप खर्ब ने बताया कि टेंडर सभी 17 वार्डों के लिए समय पर
लगाए गए थे, जिन्हें पालिका अभियंता और अकाउंटेंट ने वेरिफाई भी कर दिया था। लेकिन
एक्सईएन की अनुपस्थिति के कारण उनका वेरिफिकेशन नहीं हो पाया और निदेशालय द्वारा टेंडर
फ्रीज कर दिए गए।
अब पालिका सचिव स्वयं पंचकूला जाकर टेंडर अनफ्रीज करवाने और
पूरी प्रक्रिया दोबारा शुरू करवाने की दिशा में सक्रिय हैं। पार्षद शिवानी जैन ने कहा
कि यदि जल्द प्रक्रिया बहाल नहीं हुई तो विकास कार्यों में और देरी होगी, जिसका खामियाजा
आमजन को भुगतना पड़ेगा। यह मामला नगर प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़ा करता
है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
You may also like
सामंथा रुथ प्रभु और राज निदिमोरू के रिश्ते की नई तस्वीरें वायरल
केएल राहुल और जडेजा के पास है लॉर्ड्स में इतिहास रचने का मौका, सचिन तेंदुलकर को छोड़ सकते हैं पीछे
भारत-ब्राजील साझेदारी को नई ऊंचाई, व्यापार लक्ष्य 20 अरब डॉलर, हुए अच्छे समझौते
खुद की हत्या की अफवाह फैलाकर बेकसूर को मारने वाला गिरफ्तार
Jurassic World Rebirth: चीन में बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने वाली फिल्म