– महिला वर्ग में दिल्ली यूनिवर्सिटी एल्युमिना का दबदबा
नई दिल्ली, 28 अप्रैल . श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज ने सोमवार को पीएसपीबी चौथे बाबा दीप सिंह हॉकी टूर्नामेंट में पुरुष वर्ग का खिताब जीत लिया है. रोमांचक फाइनल में खालसा कॉलेज ने श्याम लाल कॉलेज को पेनल्टी शूटआउट में 3-2 से हराया. वहीं, महिला वर्ग में दिल्ली यूनिवर्सिटी एल्युमिना ने इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स साइंसेज को 4-3 से हराकर खिताब अपने नाम किया.
फाइनल मैच में निर्धारित समय तक श्याम लाल कॉलेज और खालसा कॉलेज के बीच मुकाबला 2-2 की बराबरी पर रहा. इसके बाद पेनल्टी शूटआउट में खालसा कॉलेज ने 3-2 से जीत हासिल की. खालसा कॉलेज के मोहित, पवन और अंकित ने गोल किए, जबकि श्याम लाल कॉलेज से जितेश और नवीन ने गोल किए. इस शानदार प्रदर्शन के लिए खालसा कॉलेज के खिलाड़ी दानिश अंसारी को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवार्ड दिया गया. वहीं, खालसा कॉलेज के ऋषभ को ‘बेस्ट गोलकीपर’, हर्ष तेवतिया को ‘बेस्ट फुल बैक’, और अंकित को ‘बेस्ट मिडफील्डर’ का अवार्ड मिला. श्याम लाल कॉलेज के प्रियांशु को ‘मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर’ का अवार्ड दिया गया.
महिला वर्ग में दिल्ली यूनिवर्सिटी एल्युमिना का दबदब
महिला वर्ग में दिल्ली यूनिवर्सिटी एल्युमिना ने इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स साइंसेज को 4-3 से हराकर खिताब जीता. दिल्ली यूनिवर्सिटी एल्युमिना की तरफ से विधि कोली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो गोल किए, जबकि सोनिका और सोनाली ने एक-एक गोल किया. इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट से पिंकी, सोमवती और कंचन ने एक-एक गोल किया. दिल्ली यूनिवर्सिटी एल्युमिना की विधि कोली को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवार्ड दिया गया.
विजेता टीम की शीतल शर्मा को ‘बेस्ट गोलकीपर’, मनिता को ‘बेस्ट डिफेंडर’, और सोनाली को ‘बेस्ट मिडफील्डर’ का अवार्ड मिला. इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट की सोमवती को ‘बेस्ट फॉरवर्ड’ और कंचन को ‘मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर’ का अवार्ड मिला.
यह पुरस्कार वितरण समारोह मुख्य अतिथि रणजीत गिल (डायरेक्टर हॉकी इंडिया) भारतीय हॉकी खिलाड़ी हरजीत सिंह, गौतम वढेरा (ज्वाइंट सेक्रेटरी पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड) और एसजीटीबी खालसा कॉलेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर गुरमोहिंदर सिंह और डायरेक्टर, फ़िज़िकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स इंदरप्रीत कौर नंदा के हाथों हुआ.
—————
दुबे
You may also like
मां भारती की धरती पर जन्म लेने वालों के मूल में भारतीयता : विजय सिन्हा
झारखंड : लड़की का धर्म-नाम बदलकर किया निकाह, भाजपा बोली- 'लव जिहाद का मामला, कार्रवाई हो'
Tahawwur Rana's Remand Extended : तहव्वुर राणा की रिमांड 12 दिन के लिए बढ़ाई गई, कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में हुई पेशी
घोर कलयुग: 80 करोड़ की संपत्ति के मालिक की वृद्धाश्रम में हुई मौत, देखने तक नहीं आए बेटा बेटी, लोगों ने चंदा लेकर किया अंतिम संस्कार ⤙
दोस्तों संग ऋषिकेश नहाने गया हिसार का युवक गंगा में बहा