Next Story
Newszop

बहू ने ससुराल वालों पर लगाए दहेज और संपत्ति हड़पने के आरोप, महिला थाने में केस दर्ज

Send Push

उदयपुर, 20 सितंबर (Udaipur Kiran News). उदयपुर के महिला थाने में दर्ज एफआईआर ने एक परिवारिक विवाद को नया मोड़ दे दिया है. महिला ने अपने ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज उत्पीड़न, जेवर और दस्तावेज़ हड़पने, घर से बेदखल करने और दुराचार की कोशिश जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं.

महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि उसकी शादी 21 फरवरी 2017 को हुई थी. विवाह में पिता ने पर्याप्त उपहार और आभूषण दिए थे. शादी के बाद उसने एक बेटी को जन्म दिया, जो फिलहाल चार साल की है और पढ़ाई कर रही है. महिला का कहना है कि विवाह के बाद से ही ससुराल पक्ष का रवैया उसके प्रति प्रताड़नापूर्ण रहा. पति की बीमारी और नौ जून 2025 को हुई मृत्यु ने स्थिति और बिगाड़ दी. आरोप है कि सास-ससुर और जेठ-जेठानी ने पति की बीमारी का फायदा उठाकर उसकी माइंस संपत्ति बेच दी और करोड़ों रुपये अपने खातों में जमा कर लिए. इतना ही नहीं, इलाज का खर्च उठाने से भी इनकार कर दिया, जिसके कारण पति की जान चली गई.

शिकायत में महिला ने यह भी आरोप लगाया है कि उसके जेठ की नजरें उस पर गलत थीं और कई बार उसने दुराचार की कोशिश की. इस बारे में शिकायत करने पर उसे चुप करा दिया गया और घर की इज़्ज़त का हवाला देकर दबाव बनाया गया. पति की मौत के बाद उसके कमरे का ताला तोड़कर नया ताला लगा दिया गया और वहां रखे जेवर, नकदी, दस्तावेज़ और पति का मोबाइल फोन भी गायब कर दिया गया. पीड़िता का कहना है कि मोबाइल नंबर और उससे जुड़े बैंक, आधार और पैन कार्ड जैसे दस्तावेज़ों का भी गलत इस्तेमाल किया जा रहा है.

महिला का कहना है कि पति की मौत के कुछ ही दिनों बाद उसे और उसकी बेटी को घर से निकाल दिया गया. अब उसके पास न तो रहने का ठिकाना है और न ही अपने जेवर व दस्तावेज़. महिला थाना पुलिस ने उसकी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आईपीसी की धाराओं 498ए, 354 और 406 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Loving Newspoint? Download the app now