Next Story
Newszop

आम-महुआ रस्म पूरी करने जा रही दुल्हन समेत तीन को स्कार्पियो ने कुचला,एक की मौत

Send Push

image

पूर्वी चंपारण,11 मई . जिले के रक्सौल में आईसीपी बाईपास रोड स्थित पेट्रोल पंप के समीप शनिवार की देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में आम महुआ की रस्म अदा करने जा रही दुल्हन समेत तीन महिला घायल हो गई,जिसमे एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई.घटना के बाद शादी की खुशियों मातम में बदल गई है.

सिंहपुर हरैया, नया बस्ती निवासी उत्तिम पंडित की पुत्री शिभा कुमारी की शादी रविवार को नेपाल के बारा जिला के कवही गोठ निवासी विकेश कुमार से होना निश्चित था,जिसको लेकर दुल्हन शिभा अपने घर से रिश्तेदारो के साथ आम महुआ रस्म पूरी करने जा रही थी.इसी बीच तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कार्पियो ने दुल्हन समेत रिश्तेदारो को कुचल दिया. हादसे में अजय पंडित की पत्नी गायत्री देवी की मौके पर मौत हो गई. वहीं,

दुल्हन कुमारी शिभा और उसकी भाभी कलावती देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं. दोनों को डंकन अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है,जहां दुल्हन शिभा की हालत नाजुक बनी हुई है. उसके चेहरे और शरीर पर कई गंभीर चोटें हैं.दुर्घटना के बाद स्कॉर्पियो ड्राइवर वाहन लेकर मौके से फरार हो गया. घटना के बाद नाराज लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया.

प्रदर्शनकारियों ने स्कॉर्पियो चालक की गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की.सड़क जाम से आईसीपी रोड पर मालवाहक वाहनों की भारी जाम लग गई.सूचना पर मौके पर पहुंचे हरैया थानाध्यक्ष किशन पासवान ने सड़क जाम कर रहे लोगों को शांत कराया.थानाध्यक्ष ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर स्कॉर्पियो की पहचान की जा रही है. आरोपी को जल्द पकड़ लिया जायेगा.

—————

/ आनंद कुमार

Loving Newspoint? Download the app now