रांची, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . रांची के मारवाड़ी युवा मंच, दक्षिण शाखा ने sunday को मूक बधिर स्कूल, निवारणपुर और आदिम जनजातीय बच्चों के साथ मिलकर प्रकाश पर्व दीपावली मनाया. अध्यक्ष ऋषभ रामपुरिया की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मंच के पूर्व प्रांतीय उपाध्यक्ष रोहित शारदा और शाखा के पूर्व अध्यक्ष बलबीर जैन विशेष रूप से उपस्थित हुए.
रोहित शारदा ने इस अवसर पर कहा कि आनंद सभी के लिए होनी चाहिए. अपने बच्चों के साथ तो सभी त्योहार का आनंद लेते हैं, लेकिन जिनके साथ कोई नहीं, उनके साथ त्योहार मनाने का एक अलग ही आनंद है. उन्होंने दीप के साथ फुलझड़ियां, मिठाई और फल देकर बच्चों के साथ दीपावली मनाई.
शाखा के पूर्व अध्यक्ष बलवीर जैन ने कहा कि हम अपने सभी राष्ट्रीय कार्यक्रम को अपने शाखा में आयोजित कर पा रहे हैं, इसके लिए नई टीम के सदस्य धन्यवाद के पात्र हैं.
कार्यक्रम में निवारणपुर राम मंदिर के मुख्य पुरोहित महंत ओमप्रकाश शरण ने भी बच्चों के बीच मिठाई, फल और पटाखों का वितरण किया. उन्होंमे बच्चों को आशीर्वाद भी दिया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता ऋषभ रामपुरिया ने किया. मंच का संचालन सचिव राघव शारदा एवं धन्यवाद ज्ञापन आशीष मंगल ने किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से मयंक बेगानी,अक्षत रोहित शारदा, सुंदर मुंडा, सिद्धि शारदा, आशीष जोशी,श्लोक शारदा, तेजस रामपुरिया सहित अन्य लोग शामिल थे.—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
अयोध्या में बोले संत, सीएम योगी ने विक्रमादित्य की परंपरा को किया पुनर्जीवित, त्रेता युग फिर लौटा
हमास ने कहा- रफ़ाह में क्या हो रहा है, हमें इसकी जानकारी नहीं
दिवाली पर प्रमुख चौराहों पर तैनात रहेगी दमकलें
21 को एक पारी में ही खुलेंगे रेलवे आरक्षण कार्यालय
सोने से पहले पैरों में तेल से मालिश करना क्यों है जरूरी? जानिए आयुर्वेदिक कारण