Top News
Next Story
Newszop

छठ पर्व पर पटना से दानापुर के बीच 109 घाटों के सौंदर्यीकरण का काम अंतिम चरण में

Send Push

पटना, 01 नवम्बर . राजधानी के दानापुर से दीदारगंज के बीच 109 गंगा घाटों पर छठ महापर्व की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों को अमलीजामा पहनाने में लगा है. जल संसाधन विभाग की टीम ने शुक्रवार को इन सभी घाटों पर जलस्तर की मापी की. साथ ही पानी के अंदर बैरिकेडिंग की व्यवस्था पर भी काम शुरू कर दिया है.

जल संसाधन विभाग ने बैरिकेडिंग के अंदर पानी की गहराई अधिकतम पांच फीट रखने का निर्देश दिया है. भीड़ पर नजर बनाए रखने के लिए घाटों को सीसीटीवी से सुसज्जित किया जायेगा. सुरक्षा को लेकर ड्रोन से भी जिला प्रशासन नजर बनायेगी. जगह-जगह वाच टावर पर जवानों की तैनाती की जाएगी. आपात स्थिति से निपटने के लिए एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, क्यूआरटी के साथ-साथ मेडिकल टीम भी तैनाती रहेगी.

नगर विकास मंत्री नितिन नवीन ने अस्थायी तालाबों का निरीक्षण किया. उनके साथ विधायक संजीव चौरसिया और नगर आयुक्त अनिमेष पराशर भी मौजूद थे. मंत्री ने आर्ट कॉलेज स्थित तालाब, पत्रकार यूनियन परिसर, बुद्धघाट, बांसघाट, कच्ची तालाब और माणिकचंद तालाब का भी भ्रमण कर निर्देश दिए. नितिन नवीन ने बातचीत में कहा कि पुराने घाटों पर तैयारी का काम आखिरी चरण पर है. व्रतियों को तालाब और घाट तक पहुंचने में किसी प्रकार का असुविधा न हो, इसका ख्याल रखने का निर्देश नगर निगम को दिया गया है.

—————

/ गोविंद चौधरी

Loving Newspoint? Download the app now