जलपाईगुड़ी, 05 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . रात भर हुई भारी बारिश से जिले का एक बड़ा इलाका तबाह हो गया है. इससे नागराकाटा में हालात गंभीर है. कई पुल-पुलिया क्षतिग्रस्त हो गए है. इलाके के लगभग सैकड़ों घर जलमग्न हो गए है. हालात धीरे-धीरे बिगड़ते देख sunday को एनडीआरएफ की टीम को बामनडांगा चाय बागान और आपदा प्रभावित इलाके में भेजा गया है.
इस बीच डुआर्स के साथ-साथ पड़ोसी देश भूटान में भी लगातार बारिश हो रही है. भूटान से बारिश का पानी हातिनाला के रास्ते आकर बानरहाट और बिन्नागुड़ी इलाकों में बाढ़ की स्थिति पैदा कर रहा है. कई घर पानी में डूब गए है. हातिनाला के पानी में टिन के घर और टोटो बहते देखे गए है. सड़कों पर भी घुटनों तक पानी भर गया है. स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव कार्य में लगे हुए है.
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
स्वयंसेवकों को बताई डा. हेडगेवार की जीवन यात्रा
स्मैक के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार, मिले अंतरराज्यीय गिरोह के तार
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की ऑस्ट्रेलिया यात्रा: तीन महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर
गुनाः आत्माराम पारदी हत्या मामले में बर्खास्त एसआई कुशवाह गिरफ्तार
मुरैनाः कैला देवी से लौट रे श्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटे, 2 की मौत और 18 घायल