कानपुर, 1 नवंबर . कानपुर के एक कारोबारी के घर के मंदिर में जल रहे दीपक से आग लग गई. सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकलकर्मियों की टीम ने कारोबारी, उसकी पत्नी व नौकरानी को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.
डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने शुक्रवार को बताया कि काकादेव थाना क्षेत्र क्षेत्र में रहने वाले कारोबारी संजय श्याम दासानी दीपावली की रात करीब 2:30 बजे अपने घर पर पूजा-अर्चना की. पूजा के दौरान उन्होंने घर के लकड़ी के मंदिर पर दीपक जलाया हुआ था. पूजा करने के बाद कारोबारी संजय श्याम दासानी उसकी पत्नी कनिका दासानी और नौकरानी छवि चौहान सो गये. इसी दौरान लकड़ी के मंदिर में जल रहा दीपक गिर गया और आग लग गई.
आग लगने की सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल की टीम ने तीनों को बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने तीनों को दम घुटने की वजह से मृत घोषित कर दिया. तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
—————
/ अजय सिंह
You may also like
SM Trends: 1 नवंबर के बेहतरीन ट्वीट के बारे में यहां जाने जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
VIDEO: फिर थिरके विराट कोहली के पैर, 'माई नेम इज़ लखन' गाने पर लगाए ठुमके
सीतापुर में दीपक जलाने को लेकर भिड़े दो समुदाय, छह गिरफ्तार
सरकार 4,740 डिजिटल सर्विस सेंटर करेगी लॉन्च, ग्रामीण इलाकों में समावेशी विकास को मिलेगा बढ़ावा
शादी के 16 साल पूरे होने पर ताहिरा ने मजेदार अंदाज में पति आयुष्मान खुराना को दी शुभकामनाएं