पटना, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से निष्कासित पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने राजद विधायक भाई वीरेंद्र की ओर से अनुसूचित जाति-जनजाति (एससी/एसटी) समाज के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी और धमकी को लेकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
तेजप्रताप यादव ने अपने एक्स अकाउंट पर मंगलवार सुबह एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा क्या राजद अपने विधायक भाई वीरेंद्र पर भी कार्रवाई करेगी, जिन्होंने बाबा साहेब आंबेडकर के आदर्शों के उलट एससी-एसटी समाज के खिलाफ शर्मनाक टिप्पणी की, जान से मारने की धमकी दी?
तेज प्रताप यादव ने कहा कि मुझे तो जयचंदों की साज़िश के तहत पार्टी से बाहर कर दिया गया… अब देखना है कि बवाल करने वालों पर भी पार्टी उतनी ही सख्ती दिखाएगी या नहीं? संविधान का सम्मान भाषणों में नहीं, आचरण में दिखना चाहिए।
तेजप्रताप यादव का यह बयान उस समय आया है जब पार्टी में संगठनात्मक अनुशासन और जातीय समरसता को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। उन्होंने इस पूरे विवाद को केवल भाई वीरेंद्र तक सीमित नहीं रखा, बल्कि यह भी इशारा किया कि पार्टी में कुछ जयचंदों की साज़िश के चलते उन्हें ही बाहर कर दिया गया, जबकि अन्य विवादास्पद नेताओं के खिलाफ चुप्पी साधी गई।
—————
(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी
You may also like
अगर आप बिना कामˈ किए भी थके रहते हैं तो हो जाएं अलर्ट इस विटामिन की कमी से बिगड़ सकती है सेहत
PM मोदी से राजस्थान के नेताओं की मुलाकात को लेकर सियासी गलियारों में हलचल, क्या BJP के सियासी समीकरणों में होगा बदलाव ?
Airtel को पछाड़ Jio फिर सबसे आगे, Vi-BSNL की हालत खराब!
UPI New Rules From 1 August 2025: UPI में 1 अगस्त से बड़े बदलाव, बैलेंस चेक से ऑटोपे तक सब होगा चेंज, जानें आपके लिए क्या नया?
अब अंग्रेजों की खैर नहीं... जसप्रीत बुमराह का साथ देगा ये घातक गेंदबाज, प्लेइंग 11 में बदलाव तय