जयपुर, 20 अप्रैल . संयुक्त राज्य अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस 21 अप्रैल (सोमवार) को भारत की यात्रा पर आ रहे हैं. दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात के बाद वे उसी रात जयपुर पहुंचेंगे. उनके साथ उनकी पत्नी उषा वेंस, तीन बच्चे—इवान, विवेक और मीराबेल और अमेरिकी प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी होंगे. वेंस 24 अप्रैल तक जयपुर में रहेंगे. इस दौरान वे आमेर किला, जयपुर सिटी पैलेस सहित कई ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण करेंगे. वेंस 22 अप्रैल को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित एक बिजनेस समिट को भी संबोधित करेंगे.
राज्य सरकार ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस की यात्रा को लेकर व्यापक तैयारियां की हैं. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को मुख्यमंत्री निवास पर अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दिए कि यात्रा को ऐतिहासिक और यादगार बनाने के लिए सभी व्यवस्थाएं समय पर पूरी की जाएं. सुरक्षा को लेकर पुलिस विभाग को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही यातायात व्यवस्था भी सुचारू बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं.
राज्य सरकार और सुरक्षा एजेंसियों ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस के जयपुर दौरे को लेकर व्यापक तैयारियां की हैं. उनकी सुरक्षा के मद्देनज़र पुलिस ने चाक-चौबंद इंतजाम किए हैं. वेंस की सुरक्षा में 7 आईपीएस अधिकारी, 20 अतिरिक्त डीसीपी, 40 एसीपी और 300 एसआई, एएसआई व सीआई तैनात किए जाएंगे. इसके अलावा, 2100 कॉन्स्टेबल फील्ड में ड्यूटी पर रहेंगे. वीवीआईपी सुरक्षा के तहत वेंस के काफिले में 20 सरकारी वाहन शामिल होंगे. जयपुर के तीन प्रमुख अस्पतालों को हर ब्लड ग्रुप की 5 यूनिट रक्त रिज़र्व में रखने के निर्देश दिए गए हैं. सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से चिन्हित अस्पतालों में कार्डियोलॉजिस्ट, ऑर्थोपेडिक, एलर्जी, संक्रामक रोग और त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती रहेगी. अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त एंबुलेंस और चिकित्सकों की टीम भी हर समय साथ रहेगी. वेंस की टीम जहां भी ठहरेगी, वहां खाद्य सुरक्षा टीम फूड टेस्टिंग की जिम्मेदारी संभालेगी. उपराष्ट्रपति से मिलने वाले या उनके संपर्क में आने वाले सभी व्यक्तियों का कोरोना टेस्ट अनिवार्य किया गया है. इससे पहले अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों ने हवा महल, सिटी पैलेस और आमेर किला का निरीक्षण भी किया है.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) डॉ. रामेश्वर सिंह ने बताया, “सुरक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. वेंस के आगमन से लेकर उनके प्रवास तक, हर स्थान पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगा ताकि किसी भी प्रकार की चूक न हो.”
जानकारी के अनुसार अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस 21 अप्रैल को रात 9:30 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद वे रात 10 बजे रामबाग पैलेस होटल पहुंचेंगे, जहां वे एक समारोह में भाग लेंगे और वहीं रात्रि विश्राम करेंगे. अगले दिन 22 अप्रैल की सुबह 9 बजे वे आमेर महल का भ्रमण करेंगे, जहां वे लगभग ढाई घंटे रुकेंगे. दोपहर के समय वे राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित बिजनेस समिट में शामिल होंगे. बिजनेस समिट में वेंस भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों पर अपने विचार साझा करेंगे. समिट के बाद लंच होगा. कार्यक्रम के बाद वे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े से भी भेंट करेंगे.
उपराष्ट्रपति वेंस 23 अप्रैल को सुबह 9 बजे जयपुर एयरपोर्ट से आगरा के लिए रवाना होंगे और ताजमहल परिसर में लगभग तीन घंटे बिताएंगे. इसके बाद वे दोपहर 2 बजे आगरा से जयपुर लौट आएंगे और उसी दिन जयपुर सिटी पैलेस का दौरा करेंगे. अंततः 24 अप्रैल की सुबह 6:30 बजे वे जयपुर से वाशिंगटन डीसी के लिए प्रस्थान करेंगे. उनके स्वागत के लिए जयपुर एयरपोर्ट पर रेड कारपेट बिछाया जा रहा है और इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर कई स्थानों पर बैरिकेडिंग कर रास्ते बंद किए जाएंगे. डेविड वेंस के मूवमेंट के दौरान अमेरिकी सुरक्षा टीम के साथ-साथ राजस्थान पुलिस की टीमें सादी वर्दी में तैनात रहेंगी.
आमेर महल में वेंस और उनके परिजनों को जोधपुरी साफा पहनाकर पारंपरिक राजस्थानी अंदाज़ में स्वागत किया जाएगा. उनके लिए कठपुतली नृत्य, लोक संगीत, पारंपरिक पोशाक और भोजन का आयोजन किया जाएगा. आमेर महल में 12 गाइडों को सुरक्षा जांच के बाद नियुक्त किया गया है. महल में उनके भ्रमण के दौरान आम पर्यटकों की एंट्री बंद रहेगी. आमेर महल के अधीक्षक डॉ. राकेश छोलक ने बताया कि वेंस का आगमन 22 अप्रैल को सुबह 9 बजे निर्धारित है और वे लगभग ढाई घंटे महल में रहेंगे. सुरक्षा की दृष्टि से चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे और महल का रिनोवेशन कार्य भी पूरा कर लिया गया है.
जानकारी के अनुसार दिल्ली में वेंस का स्वागत विदेश मंत्री एस. जयशंकर करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी से उनकी मुलाकात के दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी उपस्थित रहेंगे. जयशंकर 22 अप्रैल को आमेर भ्रमण के दौरान भी मौजूद रह सकते हैं. यह यात्रा विशेष रूप से ऐतिहासिक मानी जा रही है क्योंकि 13 वर्षों बाद कोई अमेरिकी उपराष्ट्रपति भारत आ रहे हैं. इससे पहले वर्ष 2013 में जो बाइडेन उपराष्ट्रपति के रूप में भारत आए थे.
—————
You may also like
OPPO K13 5G Launching: Powerful Performance with 7000mAh Battery & 80W SuperVOOC Charging
पर्यावरण स्वीकृति के लिए अटकी कामानार से दरभा जाने वाली सड़क का निर्माण हाेगा शुरू : किरण देव
शहरों के सर्वग्राही विकास के लिए 1203 करोड़ रुपए के कार्यों को सैद्धांतिक मंजूरी
पानीपत में गर्मी व लू से बचने के लिए
पंचायत मंत्री ने मतलोड़ा में किया विकास कार्यों का उद्घाटन