लंदन, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । इंग्लिश क्लब आर्सेनल ने शुक्रवार को एक बड़ा कदम उठाते हुए चेल्सी के विंगर नॉनी मडुके को साइन कर लिया है। यह डील कथित तौर पर £48 मिलियन (लगभग 65 मिलियन अमेरिकी डॉलर) की बताई जा रही है।
आर्सेनल ने अपने आधिकारिक बयान में कहा,हम यह घोषणा करते हुए बेहद उत्साहित हैं कि इंग्लैंड अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी नॉनी मडुके ने हमारे साथ दीर्घकालिक करार किया है।
23 वर्षीय मडुके ने चेल्सी के लिए सभी प्रतियोगिताओं में 92 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 20 गोल किए और 9 असिस्ट दिए। उन्होंने अमेरिका में आयोजित क्लब वर्ल्ड कप के सात में से पांच मैचों में हिस्सा लिया था, हालांकि फाइनल में पेरिस सेंट जर्मेन के खिलाफ 3-0 की जीत में वह नहीं खेले।
मडुके ने अपने करियर की शुरुआत क्रिस्टल पैलेस और टोटेनहम हॉट्सपर की यूथ टीम से की थी। इसके बाद वे 2018 में नीदरलैंड्स के क्लब पीएसवी आइंधोवन से जुड़ गए थे।
आर्सेनल में मडुके जर्सी नंबर 20 पहनेंगे।
उन्होंने चेल्सी को अलविदा कहते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा:प्रिय चेल्सी फुटबॉल क्लब, पिछले तीन वर्षों के लिए धन्यवाद… मेरे साथियों को धन्यवाद, आप लोगों के लिए मेरे मन में केवल प्यार और सम्मान है।
मडुके ने आगे लिखा,कोच एंज़ो मारेस्का, आपके अंडर खेलना सौभाग्य की बात रही। आपने मुझे एक बेहतर खिलाड़ी और इंसान बनाने की कोशिश की, इसके लिए धन्यवाद। और अंत में हर चेल्सी फैन का आभार – प्यार के लिए, तारीफ के लिए और आलोचनाओं के लिए भी – मैं सब कुछ सराहता हूं। यहां से मैं सिर्फ अच्छी यादें लेकर जा रहा हूं।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
केन विलियमसन ने बनाया कमाल रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के पांचवें क्रिकेटर बने
झूलन गोस्वामी को उम्मीद, इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप करेगी भारतीय महिला टीम
Vivo V60 Unboxing: OriginOS और 50MP कैमरा वाला धांसू फोन, जानें पहले रिव्यू में क्या निकला
साइबर क्राइम से कैसे बचें? सीकर के डॉ. अरशद कमाल की 'Digital Defense' किताब में मिलेंगे हर धोखाधड़ी से बचाव के उपाय
जल्द होगी टीम इंडिया में मोहम्मद शमी की वापसी, बंगाल के लिए खेल सकते हैं आगामी घरेलू सीजन