Next Story
Newszop

बोकारो और गोमिया में होगा मॉक ड्रिल जिला प्रशासन ने दी जानकारी

Send Push

बोकारो, 6 मई .उपायुक्त विजया जाधव ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार बुधवार को देशभर के 244 चिन्हित जिलों में मॉक ड्रिल आयोजित किया जाएगा. इसी क्रम में बोकारो जिले में भी मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा. जिले के बोकारो स्टील प्लांट क्षेत्र एवं गोमिया के आइईएल प्लांट क्षेत्र में मॉक ड्रिल होगा. इसका मकसद यह जांचना है कि जंग जैसे हालात, जैसे कि मिसाइल हमले या हवाई हमलों के दौरान आम जनता कितनी जल्दी अपनी सुरक्षा को लेकर सक्रिय हो सकती है.

इस मॉक ड्रिल में असल हालात जैसे दृश्य पेश किए जाएंगे, मसलन हवाई हमले के सायरन बजेंगे, शहरों की बिजली बंद की जाएंगी, आम लोग शरण लेने का अभ्यास करेंगे और आपातकालीन सेवाएं तुरंत हरकत में आएंगी. इस मॉक ड्रिल का मकसद है अफरा-तफरी से बचाव, घबराहट को कम करना और जानें बचाना है.उपायुक्त ने आमजनों से अपील किया है कि यह वास्तविक आपदा नहीं हैं, कृप्या घबराएं नहीं. अपराह्न 04 बजे से 07 बजे तक जहां हैं वहीं सुरक्षित रहें (कार्य स्थान या घर), जिला प्रशासन का सहयोग करें.

—————

/ अनिल कुमार

Loving Newspoint? Download the app now