-वन विभाग ने गिर के पूर्वी क्षेत्र में धारी के निकट स्थित आंबरडी सफारी पार्क को 2017 से पर्यटकों के लिए खोला
अमरेली, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) . Chief Minister भूपेंद्र पटेल ने अमरेली जिले के आंबरडी सफारी पार्क का निरीक्षण दौरा कर एशियाई बब्बर शेरों के स्वच्छंद वन विचरण को देखने का रोमांच महसूस किया. Chief Minister 272 करोड़ रुपए के 77 विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास के लिए Friday को अमरेली जिले के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे थे. Chief Minister इस दौरे के अंतर्गत दोपहर बाद आंबरडी सफारी पार्क पहुंचे.
उल्लेखनीय है कि आंबरडी सफारी पार्क का निर्माण वन विभाग ने पूर्वी गिर के विशिष्ट उबड़-खाबड़ पहाड़ी इलाके में 365 हेक्टेयर क्षेत्र में किया है. सासण गिर क्षेत्र के देवळिया सफारी पार्क के अलावा आंबरडी सफारी पार्क भी शेर दर्शन के लिए आने वाले देश-विदेश के सैलानियों के लिए एक महत्वपूर्ण सिंह (शेर) दर्शन केंद्र है. इंटरप्रिटेशन जोन के रूप में पहचाना जाने वाला यह सफारी पार्क एशियाई शेरों के अलावा लकड़बग्घा, चीतल, चिंकारा और कृष्णमृग जैसे विभिन्न प्रकार के वन्य प्राणियों के लिए भी वन विचरण का आकर्षण केंद्र है.
विभिन्न पक्षियों का भी बसेरा
इसके अलावा, इस सफारी पार्क में श्वेत नेत्र, राजालाल (ऑरेंज मिनिवेट), बुलबुल, लटोरा (सनबर्ड), शकरखोरा और तीतर जैसे विभिन्न पक्षियों और गिद्ध, चील और बाज जैसे शिकारी पक्षी आकाश में उन्मुक्त उड़ान भरते दिखाई देते हैं. इसके साथ ही, इगुआना, अजगर, गिरगिट और अन्य सरीसृप इस क्षेत्र को वास्तव में जैव विविधतापूर्ण बनाते हैं.
Chief Minister भूपेंद्र पटेल ने आंबरडी के इंटरप्रिटेशन सेंटर के दौरे के दौरान गिर में शेर के उद्भव से लेकर वर्तमान में उसके विस्तार तक की गाथा की डिजिटल प्रस्तुति को देखा. इतना ही नहीं, उन्होंने सांभर ब्रीडिंग सेंटर और वन्य जीवों के लिए बने रेस्क्यू एंड रीहैबिलिटेशन सेंटर की गतिविधियों की भी जानकारी ली. बाद में Chief Minister ने आंबरडी सफारी पार्क में आने वाले पर्यटकों के रूट पर प्राकृतिक वैभव के साथ एशियाई शेर के वन विचरण को देखने का रोमांचक अनुभव भी लिया. State government के वन विभाग द्वारा वर्ष 2017 से आंबरडी सफारी पार्क पर्यटकों के लिए खोला गया है. इस पार्क में फूड कोर्ट, विभिन्न सेल्फी पॉइंट, वेटिंग लॉन्ज और विशाल पार्किंग जैसी पर्यटन विकास सुविधाएं भी उपलब्ध हैं. आंबरडी सफारी पार्क के इस दौरे में Chief Minister के साथ उप वन संरक्षकराजदीपसिंह झाला सहित कई वन अधिकारी भी शामिल थे, जिन्होंने आवश्यक जानकारी प्रदान की.
—————
(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय
You may also like
प्रधानमंत्री के नौ आग्रहों को मूल मंत्र मानकर विकास का आधार बनाएगी सरकार: मुख्यमंत्री धामी
2nd T20I: फर्ग्यूसन ने श्रीलंका के खिलाफ हैट्रिक लेते हुए रच डाला इतिहास, ओरम, साउदी की इस खास लिस्ट में हुए शामिल
Motorola Premium 5G Smartphone: इस स्मार्टफोन में जानें कैसे 400MP कैमरा और 7000mAh बैटरी का संयोजन बनाता है मोटोरोला को खास
क्वॉडकॉप्टर और ड्रोन तकनीक कार्यशाला में सिखाई तकनीक
भारत का सबसे बड़ा आदर्श है एकात्मता: आरिफ मोहम्मद खान