कोटा, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के बुढादित थाना क्षेत्र में रविवार सुबह दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। चंबल पुल के पास इंदौर से करौली लौट रही एक टेंपो ट्रैवलर सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से जा टकराई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 से अधिक लोग घायल हो गए।
घटना सुबह करीब पांच बजे की बताई जा रही है।
कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर ने बताया कि मृतकों की पहचान सुरेश सोनी, गीता सोनी और अनिल के रूप में हुई है। सभी लोग करौली में आयोजित गोद भराई के कार्यक्रम में शामिल होकर इंदौर लौट रहे थे।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत कोटा के एमबीएस अस्पताल पहुंचाया गया। टेंपो ट्रैवलर संभवतः तेज रफ्तार में थी और सामने खड़े ट्रक को नहीं देख सकी, जिससे यह टक्कर हुई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और घायलों का इलाज जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित
You may also like
सेवा, सुरक्षा और संस्कार दुर्गावाहिनी का है मुख्य आधार : डॉ. शोभा रानी
गांजा के साथ दो गिरफ्तार, भेजा गया जेल
खेल से स्वास्थ्य, टीम भावना, अनुशासन और देशभक्ति का विकास: विधायक रवि बहादुर
मुर्शिदाबाद में दो बांग्लादेशी नागरिकों सहित तीन गिरफ्तार
सफेद बालों से परेशान? सिर्फ 7 दिन में बाल होंगे काले, आजमाएं ये देसी नुस्खे!