भोपाल, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । समुद्र मंथन दिवस (24 जुलाई 2025) को भोपाल के रवीन्द्र भवन परिसर में हरिहर राष्ट्रीय नाट्य समारोह अंतर्गत कलाओं में बघेश्वर और मणिधर प्रदर्शनी का शुभारंभ एवं वीर भारत न्यास द्वारा प्रकाशित पुस्तक लोक में मणिधर-बघेश्वर का लोकार्पण गुरूवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा किया जायेगा।
प्रदर्शनी और पुस्तक की विशेषता बताते हुए मुख्यमंत्री के संस्कृति सलाहकार एवं वीर भारत न्यास के न्यासी सचिव श्रीराम तिवारी ने कहा कि समुद्र मंथन में हरि और हर की अद्वितीय भूमिका रही है और संसार के विकासक्रम में शिव और शक्ति के अनन्य सहचर बाघ और नाग निरंतर सक्रिय रहे हैं और दोनों ही निरंतर अनेक परंपराओं के जनक भी है। इनके माध्यम से भी हम समाज के विकास की विभिन्न धाराओं को देख और पहचान सकते हैं।
उन्होंने कहा कि कलाओं में नाग एवं बाघ की प्रदर्शनी 24 से 29 जुलाई 2025 तक रवीन्द्र भवन में प्रदर्शित की जा रही है।
प्रदर्शनी का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा किया जायेगा। इस अवसर वीर भारत न्यास द्वारा प्रकाशित पुस्तक लोक में मणिधर-बघेश्वर का लोकार्पण भी होगा। मध्यप्रदेश जनजातीय लोक कला एवं बोली विकास अकादमी के सहयोग से पुस्तक में 100 से पारम्परिक लोक एवं जनजातीय कलाओं में नाग एवं बाघ की दुर्लभ छवियों को संकलित कर प्रकाशित किया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / राजू विश्वकर्मा
You may also like
सिर्फ 22 इंच की ये खास नस्ल की दो गायें बनीं इंटरनेट सेंसेशन, देखने के लिए उमड़ पड़ा गांव से शहर तक का मेलाˏ
हैंग्जायटी: शराब के बाद की चिंता और उसके लक्षण
इस मुस्लिम देश की लड़कियां भारतीय मर्दों से शादी करने के लिए लगी हैं कतार में, वजह पाकिस्तान या इंडोनेशिया नहीं बल्कि ये है…ˏ
श्मशान घाट के पास से गुजरते हुए इन खास बातों का जरूर रखे ध्यान, अन्यथा हो सकता है अनर्थˏ
मृत्यु के बाद किस तरह किया जाता है अच्छे-बुरे कर्मों का हिसाब, 20 मिनट के लिए मृत हुए इस शख्स ने खोला उस दुनिया का राजˏ