हमीरपुर, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । पंजाब नेशनल बैंक के मुख्यालय के निर्देशानुसार बैंक के सर्कल कार्यालय हमीरपुर ने वीरवार को यहां एनजीओ भवन में मैगा रिटेल क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किया। पीएनबी मुख्यालय दिल्ली के महाप्रबंधक अमिताभ राय इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान ऋण के 112 आवेदनों को सैद्धांतिक मंजूरी प्रदान की गई, जिनकी कुल राशि 18.11 करोड़ रुपये है।
इस अवसर पर अमिताभ राय ने लोगों को गृह ऋण, मोटर वाहन ऋण, शिक्षा ऋण, पीएनबी प्रॉपर्टी लोन और कई अन्य ऋण योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्हाेंने बैंक की विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के बारे में भी बताया तथा इन सभी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि पंजाब नेशनल बैंक हमेशा उपभोक्ताओं की सेवा के लिए तत्पर रहता है और यह आम लोगों के लिए वित्तीय सलाहकार के रूप में भी कार्य करता है।
सर्कल कार्यालय के प्रमुख नीरज कुमार आनंद ने भी लोगों से पीएनबी की विभिन्न ऋण योजनाओं का लाभ उठाने की अपील करते हुए कहा कि बैंक के अधिकारी सदैव आम लोगों की मदद एवं मार्गदर्शन के लिए उपलब्ध रहते हैं तथा सभी सेवाओं को तत्परता के साथ आम लोगों तक पहुंचाते हैं। मुख्य प्रबंधक एवं पीएनबी की रिटेल एग्रीकल्चर एंड एमएसएमई (रैम) विंग के प्रमुख राहुल लखनपुरिया ने भी विभिन्न ऋण योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।
वरिष्ठ प्रबंधक अखिल गौतम ने डिजिटल बैंकिंग और कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं। सर्कल कार्यालय के उप प्रमुख पविंदर ठाकुर ने कार्यक्रम के दौरान प्राप्त ऋण आवेदनों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। पीएनबी आरसेटी के निदेशक अजय कुमार कतना ने सभी वरिष्ठ अधिकारियों और उपभोक्ताओं का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य प्रबंधक गोपाल तिवारी और बैंक के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल राणा
You may also like
China Rare Earth Quotas: चीन ने चुपचाप कर दिया काम, भारत की बढ़ेगी मुसीबत, कैसे खतरे में पड़ जाएंगे ये कारोबार?
Google Gemini और ChatGPT पर भारी पड़ा ये AI, एपल लवर्स हुए लट्टू!
ये मेरा भाई! इसने किया मुझे प्रेग्नेंट फिर चुटकी-चुटकी सिंदूर से भरी मांग, मंदिर में किया शर्मनाक खुलासा, वीडियो देख खड़े हो जायेंगे रोंगटे˚
'जिंदगी भर नहीं होगी बाल झड़ने की समस्या', न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया करी पत्तों का बेहतरीन नुस्खा, आप भी आजमाएं
चार धाम के कांवर के साथ बाबा धाम निकले हावड़ा के श्रद्धालु