रांची, 21 अप्रैल . परिवहन मंत्री दीपक बिरुवा की अध्यक्षता मंध सोमवार को प्रोजेक्ट भवन में एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक हुई. बैठक में परिवहन विभाग की विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के साथ-साथ सड़क सुरक्षा और वाहन प्रशिक्षण को लेकर कई अहम निर्णय लिए गए.
बैठक में परिवहन सचिव विभा भारद्वाज, संयुक्त सचिव संगीता लाल, मनोज कुमार, आयुक्त दीपक कुमार सहित राज्य और जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे. अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि निर्धारित योजनाओं और लक्ष्यों को आगामी तीन माह के भीतर हर हाल में पूरा किया जाए.
ये लिये गये निर्णय
-प्रशिक्षण और रोजगार: सरकार ने प्रशिक्षित चालक योजना के तहत युवाओं को वाहन चलाने का प्रशिक्षण देने और उन्हें रोजगार से जोड़ने की पहल की है. इसके लिए प्रशिक्षण शिविर लगाए जाएंगे.
-सख्त जांच व्यवस्था: राज्य की सीमाओं पर जांच चौकियों की स्थापना की जाएगी, जहां भारी वाहनों, बसों और अन्य यातायात साधनों की नियमित जांच की जाएगी ताकि नियमों का उल्लंघन रोका जा सके.
-सड़क सुरक्षा पर जोर: राज्य में सड़क सुरक्षा को लेकर एक समग्र योजना लागू की जाएगी. इसके अंतर्गत विभिन्न राज्यों की सफल नीतियों का अध्ययन कर उन्हें झारखंड में लागू किया जाएगा.
-ग्रामगाड़ी योजना का विस्तार: मुख्यमंत्री ग्रामगाड़ी योजना को अंतिम लाभार्थियों तक पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं. इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में परिवहन सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी.
-निरीक्षकों का प्रशिक्षण: नव नियुक्त मोटरयान निरीक्षकों को चार माह का विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे वे अपने कर्तव्यों का प्रभावी निर्वहन कर सकें.
—————
/ विकाश कुमार पांडे
You may also like
कंडोम से सीवर हो गया चोक, पीजी में रहने वाले लड़कों पर फूटा गुस्सा ι
ब्राह्मण महिला ने पहन लिया बुर्का और फिर पति को km तक सड़क पर घसीटा ι
दोस्त को पार्टी में बुलाकर पिलाई शराब, फिर हथौड़े से फोड डाली खोपडी ι
लिव-इन पार्टनर ने महिला की हत्या की, पुलिस ने मामला दर्ज किया
कॉलेज की लड़की का विवादास्पद वीडियो सोशल मीडिया पर छाया