– स्कूलों, कॉलेजों तथा अन्य सार्वजनिक स्थानों पर किए गए आयोजन
भोपाल, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार नशे से दूरी- है जरूरी अभियान के तहत बुधवार को नगरीय पुलिस भोपाल के समस्त थाना क्षेत्रों में जन जागरूकता रैली एवं जन संवाद का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र छात्राएं, नगर रक्षा समिति तथा आमजन सम्मिलित रहे। संवाद के दौरान थाना प्रभारी एवं स्टॉफ द्वारा नशे से होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराया गया। नशे के खिलाफ अभियान में सहभागिता देने तथा नशे से अपने परिवार रिश्तेदारों को जागरूक करने हेतु आमजनों को समझाइए दी गई, नारे लगाए गए, साथ ही नशे के खिलाफ शपथ दिलाई गई।
अभियान के तहत थाना शाहजहांनाबाद क्षेत्र अंतर्गत खालसा हायर सेकन्ड्री स्कूल रामनगर स्कूल की प्राचार्या कवलजीत सिंह कौर एवं स्कूल के शिक्षक की उपस्थिति में सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग शाहजहांनाबाद भोपाल अनिल बाजपेई, थाना प्रभारी उमेश पाल सिंह चौहान, उनि0.बाना सिंह पवार, प्र.आर.3135 राजेश भारती द्वारा नशा मुक्त अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें करीब 300 छात्र व छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान छात्र/छात्राओं/अन्य लोगों को नशे से दूरी है जरूरी के बारे में बताया गया तथा नशे से होने वाली समस्याओं से अवगत कराया गया है। उक्त अलभयान को छात्र/छात्राओं एवं शिक्षकों द्वारा अभियान की सराहना की गई।
इसी क्रम में शासकीय माध्यमिक शाला पुरानी जाटखेड़ी मिसरोद में जागरूकता संबंधी व्याख्यान दिया गया। बच्चों को रील एवं शॉर्ट फिल्म के माध्यम से जागरूक किया गया तथा बच्चों को नशे से दूरी बनाए रखने के लिए शपथ दिलाई गई। थाना छोला मंदिर क्षेत्र में जागृति स्कूल के बच्चों के साथ नशे के विरुद्ध जन जागृति अभियान चलाया गया। बच्चों को नशा मुक्ति मध्य प्रदेश बनाने की शपथ दिलाई गई तथा परिवार में किसी को भी नशा नहीं करने हेतु समझाइश दी गई।
नशे से दूरी है जरूरी के अभियान के मद्देनजर थाना अवधपुरी के शुभम सागर स्कूल में बच्चों को नशे से होने वाले दुष्परिणामों के बारे मे जानकारी देकर जागरूक किया गया। इसी क्रम में थाना स्टेशन बजरिया के विद्या भारती हायर सेकेंडरी स्कूल में छात्र -छात्राओं को मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा संचालित नशा मुक्ति अभियान के तहत शपथ दिलाई जाकर लघु फ़िल्म दिखाई जाकर जागरूक किया गया। थाना जहांगीराबाद के ब्रिलियण्ट कान्वेन्ट स्कूल मे नशामुक्ति अभियान के तहत व्याख्यान आयोजित किया। छात्रों को नशे के खिलाफ जागरूक किया गया एवं शपथ दिलाई गई। थाना मंगलवारा क्षेत्र में नशा मुक्ति अभियान के तहत आज रेलवे कॉलोनी स्कूल एवं बाल निकेतन स्कूल में जागरूकता अभियान चलाया गया तथा छात्र छात्राओं को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में अवगत कराया गया तथा नशे से दूर रहने की सलाह दी गई।
इसी तरह थाना टीला पुलिस ने सेंट सेवियर कंवेंट स्कूल में थाना स्टॉफ द्वारा नशा मुक्ति अभियान के तहत बच्चो को जागरूक किया गया एवं समझाईश दी गयी की नशे से दूरी है जरूरी। इसी क्रम में थाना अशोका गार्डन की चौकी ओद्यौगिक क्षेत्र में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशा मुक्ति के सम्बन्ध में लोगों को जागरूक किया गया।
इसी तरह थाना चुनाभट्टी क्षेत्र के केमपियन स्कूल में भी बालक-बालिकाओं को फिल्म के माध्यम से नशा मुक्ति के बारे में जानकारी दी गई। तात्या टोपे स्कूल पुराना जेल परिसर में थाना अरेरा हिल्स के उप निरीक्षक राजेश तिवारी एवं अन्य स्टॉप क्राइम ब्रांच के उप निरीक्षक गोविंद सिंह यादव व प्रिंसिपल सुनीता चक्रवती ने संयुक्त रूप से नशे से दूरी है जरूरी नशा मुक्ति जन जागृति अभियान के संबंध में बच्चों को नशा के बारे में जागरूक किया गया।
गौरतलब है कि अभियान के अंतर्गत नगरीय पुलिस के समस्त थाना क्षेत्रों में नशे के दुष्परिणामों के प्रति जन-जागरूकता फैलाने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिससे युवाओं को नशे से दूर रखना, नशा करने वालों को समझाइश देना तथा समाज में नशा उन्मूलन के प्रति एक मजबूत संदेश देना है। 15 दिवसीय अभियान के दौरान शैक्षणिक संस्थानों, बस्तियों एवं सार्वजनिक स्थानों पर जनसंवाद, पंपलेट वितरण, वीडियो प्रदर्शनी, पोस्टर प्रदर्शन जैसे माध्यमों से जागरूकता फैलाई जाएगी।
(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत
You may also like
स्कूल असेंबली के लिए आज के प्रमुख समाचार: राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय और खेल की खबरें
नेतन्याहू को बड़ा झटका: एक और सहयोगी पार्टी गठबंधन से अलग, इजराइल में राजनीतिक अस्थिरता गहराई
जम्मू-कश्मीर शांति की ओर, जल्द पकड़े जाएंगे पहलगाम हमले के आतंकवादी : मनोज सिन्हा
XO, Kitty का तीसरा सीजन: नई कहानियों और पात्रों का इंतजार
BAN vs SL: बांग्लादेश ने तंजीद हसन की नाबाद 73 रनों की पारी और महेदी हसन की फिरकी से श्रीलंका को उसके घर में 8 विकेट से हराकर सीरीज़ की 2-1 से अपने नाम