नोएडा, गौतमबुद्ध नगर, 06 नवम्बर (Udaipur Kiran) . जिले में बृहस्पतिवार को डेंगू के 10 नए मामले सामने आए. अब कुल मरीजों की संख्या 618 तक पहुंच गई है. इस बीच, मलेरिया विभाग ने कासना बरौला और सदरपुर को डेंगू हॉट स्पॉट घोषित किया है. इन क्षेत्रों से तीन से चार डेंगू के मरीज मिले हैं, जिसके बाद विभाग ने इन इलाकों में विशेष अभियान शुरू करने की घोषणा की है.
जिला मलेरिया अधिकारी कृति श्रुति वर्मा ने बताया कि टीम ने वाजीदपुर सहित कई अन्य क्षेत्रों में लार्वा जांच अभियान चलाया. लेकिन इन क्षेत्रों में कोई लार्वा नहीं पाया गया. अधिकारी का कहना है कि तापमान में गिरावट हो रही है, जिससे उम्मीद है कि डेंगू के मामलों में धीरे-धीरे कमी आनी शुरू हो जाएगी. हालांकि, नोएडा के आसपास के दिल्ली के इलाकों से भी लोग यहां आकर डेंगू के टेस्ट करा रहे हैं और पॉजिटिव मिल रहे हैं. क्रॉस वेरिफिकेशन के दौरान इसके मामलों की जानकारी मिल रही है. इन मरीजों की जानकारी दिल्ली के अधिकारियों को भेजी जा रही है, ताकि वह उस क्षेत्र में एंटी लार्वा दवा का छिड़काव कर सकें.
—————
हिन्दुस्थान/सुरेश
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी
You may also like

पीएम मोदी की तारीफ, रूस को लेकर भारत पर निशाना... ट्रंप की डबल गेम डिप्लोमेसी, एक्सपर्ट खोल दी सौदेबाजी की पोल

इस वर्ष सितंबर में तेजी से बढ़ा क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल, खर्च को लेकर 23 प्रतिशत का जबरदस्त उछाल

नए फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस के साथ लौटेगी Kia Seltos, Creta की मुश्किलें बढ़ीं!

घर में लगा तुलसी का पौधा सूख रहा है या लग रहे हैं कीड़े, तो अपनाएं ये 5 तरीके

अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन ने किया फिल्म 'हक' से डेब्यू, पत्नी बोलीं- मत भूलना शुरुआत कहां से की थी





