Udaipur . Police अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशन में Udaipur जिले में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत फतहनगर Police ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. अतिरिक्त Police अधीक्षक, खेरवाड़ा, श्रीमती अंजना सुखवाल और सहायक Police अधीक्षक, वृत्त मावली, मनीष कुमार के नेतृत्व में थानाधिकारी दुर्गाप्रसाद दाधिच और उनकी टीम ने गश्त के दौरान दो आरोपियों को 4.32 ग्राम मादक पदार्थ एमडीएमए के साथ गिरफ्तार किया.
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान प्रवीण पुत्र कैलाश और मुकेश पुत्र भुरालाल, निवासी चिकारडा, मण्डफिया, जिला चित्तौड़गढ़ के रूप में हुई है. Police के अनुसार, गश्त के दौरान इन दोनों संदिग्धों को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें उनके पास से एमडीएमए नामक प्रतिबंधित मादक पदार्थ बरामद किया गया. इसके अलावा, दोनों आरोपियों के कब्जे से एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है.
थानाधिकारी दुर्गाप्रसाद दाधिच ने बताया कि पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल मामले की जांच जारी है, और Police इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है.
उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ महीनों में क्षेत्र में मादक पदार्थों का कारोबार तेजी से बढ़ा है, और इसे रोकने के लिए Police का यह अभियान सराहनीय कदम है. Police अधीक्षक योगेश गोयल ने जनता से अपील की है कि वे ऐसे अपराधों की सूचना तुरंत Police को दें ताकि समाज से इस जहर को खत्म किया जा सके.
You may also like
अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, फतहनगर पुलिस ने 4.32 ग्राम एमडीएमए के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
कानून के रखवाले ही जान लें, वहां जनता न्याय की उम्मीद किससे करे : प्रियंका गांधी
शी चिनफिंग ने तानेथी मामाओ को फिर से किरिबाती का राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी
तमिलनाडु: थेन पेन्नई नदी के किनारे बसे 15 गांवों में बाढ़ की चेतावनी जारी
शेयर बाजार रिकॉर्ड हाई से 7.5 प्रतिशत तक टूटा, कई बड़ी कंपनियों के स्टॉक्स में 40 प्रतिशत से ज्यादा गिरावट