Top News
Next Story
Newszop

मध्य प्रदेश में धूमधाम से मनाई गई दिवाली, घर-घर जले दीप, जमकर हुई आतिशबाजी

Send Push

भोपाल, 31 अक्टूबर . मध्य प्रदेश में गुरुवार को दीपावली का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया है. राजधानी भोपाल, इंदौर समेत राज्य के सभी शहरों से लेकर कस्बों तक में यह पर्व मनाया गया. लोगों ने जहां अपने घरों में महालक्ष्मी का पूजन कर दीप जलाए, तो वहीं रात में रंग-बिरंगी रोशनियों और आतिशबाजी से आसमान जगमग हो गया. सभी शहर रंग बिरंगी रोशनी से नहाए नजर रहे हैं. हर तरफ सिर्फ रोशनी और खुशहाली है.

प्रदेशभर में दीपावली पर सुबह से ही उत्साह का माहौल रहा. लोग सुबह से ही लक्ष्मीजी के पूजन के लिए अपनी दुकानों, मकानों की सफाई करते देखे गए. ठेले वाले अशोक के पत्ते, माला आदि लेकर खड़े हो गए थे. लोगों ने पत्ते, फूल आदि खरीदकर दुकानों, मकानों पर सजाए. लोगों ने अपनी दुकानों, मकानों और ऑफिसों में लक्ष्मी जी का पूजन पूरे विधि विधान से किया. शाम होते ही दीपावली की असली चमक नजर आई. रात 8 बजे लोगों ने शुभ मुहूर्त में लक्ष्मी पूजन कर दीप जलाए, फिर बच्चों-बड़ों ने जमकर पटाखे चलाए. लोग एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते नजर आए. दीपावली के दिन भी रात तक बाजारों में खरीदारी करने वाले नजर आए.

दीपावली पर अहिल्या नगरी की जगमग देखते ही बन रही थी. राजबाड़ा हो या शहर के गली मोहल्ले हर जगह आतिशबाजी और रोशनी ने कोना-कोना रोशन कर दिया. बच्चों, युवाओं, बुजुर्गों सभी में गजब का उत्साह दिखा. इस बार दीपावली पर बाजारों में भी पिछले सालों की तुलना में अधिक कारोबार हुआ और दीपावली के दिन व्यापारियों के चेहरे पर भी यह खुशी साफ दिखी. सुबह से दिवाली की तैयारी कर रहे लोगों ने शाम को मां लक्ष्मी की पूजा के बाद बाजारों का रुख किया. देर रात तक बाजारों में खानपान और खरीदारी का दौर चलता रहा.

जनप्रतिनिधियों ने अपने समर्थकों के साथ में दीपावली का पर्व मनाया. मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, मंत्री तुलसी सिलावट समेत सभी विधायकों ने जनता को उपहार बांटे और दिनभर मेल मुलाकातों का दौर जारी रहा. नेताओं ने शहर के प्रमुख बाजारों में भी दौरे किए और प्रमुख संगठनों, व्यापारियों से भी मुलाकात की. शहर के प्रमुख स्थल जैसे राजबाड़ा, गांधी हाल, कलेक्टर कार्यालय, कृष्णपुरा छत्री, लालबाग आदि सभी जगह विशेष लाइटिंग की व्यवस्था की गई. सभी सरकारी दफ्तरों और निवासों पर भी लाइटिंग देखते ही बन रही है. बाजारों में लोग देर रात तक फूल, रंग-बिरंगी लाइट्स, रंगोली खरीदते नजर आए. बाजारों में दीयों, तोरण, और रंग-बिरंगी सजावट के सामानों की देर तक बिक्री होती रही.

राजधानी भोपाल में भी देर रात दीपावली की धूम देखने को मिली. शाम होते ही शहर के लोग पटाखे और आतिशबाजी के साथ इस त्योहार का आनंद लेने लगे. हालांकि, अब पर्यावरण और पशुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, लोग कम पटाखे फोड़ने की ओर बढ़ रहे हैं. फिर भी, दीयों और फुलझड़ियों की चमक-धमक से पूरा शहर रोशन हुआ. इस बार बाजार अच्छे होने से लोगों ने जमकर खर्च किया और खूब पटाखे फोड़े.

संघ प्रमुख ने सामाजिक समरसता से मनाई दीपावली

ग्वालियर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का चार दिवसीय विविध संगठन प्रचारक वर्ग चल रहा है. यह प्रचारक वर्ग केदरधाम स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में गुरुवार सुबह दीपावली के पावन मौके पर शुरू हुआ है. यहां दिन भर कई सामाजिक मुद्दों पर पर मंथन के बाद शाम को दीपावली का त्योहार सादगी के साथ मनाया गया है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत की केदारपुर धाम में दीपावली खास और अलग रही है.

यहां सामाजिक समरसता के साथ दीपावली मनाई गई है. इसके लिए संघ कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर रोटी, नमकीन, मिष्ठान व दीपावली के पकवान मांगे हैं. यह पूरी सामग्री केदारपुर धाम पर जमा कर ली गई थी. इसी सामग्री से शाम को शुभ मुहूर्त में दीपावली पूजन किया गया है. ऐसा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा इसलिए किया गया है, जिससे सामाजिक समरस्ता का व्यवहार बना रहे.

तोमर

Loving Newspoint? Download the app now