ट्रस्ट पर लगाया समाज की आंखों में धूल झोंकने का आरोप
हिसार, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । सैनी न्याय संघर्ष समिति के प्रधान महेंद्र सैनी
सांखला ने सैनी सभा ट्रस्ट हिसार पर आरोप लगाया है कि वह आगामी तीन अगस्त को होने वाले
चुनाव में लोकतांत्रिक प्रक्रिया को दरकिनार कर अपने चहेतों को ट्रस्टी बनाने की तैयारी
कर रहा है। उन्होंने कहा कि यह कदम समाज को गुमराह करने वाला है और पारदर्शिता के मूल
सिद्धांतों के विरुद्ध है।
महेंद्र सैनी ने साेमवार काे बताया कि पूर्व मंत्री स्व. हरिसिंह सैनी के देहांत और रामनिवास
राड़ा के त्यागपत्र के बाद ट्रस्ट में दो पद रिक्त हुए थे। उस समय यह सहमति बनी थी
कि सैनी सभा गठन कर लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव कराकर ट्रस्ट में नए ट्रस्टी चुने जाएंगे।
मगर अब ट्रस्ट प्रधान पर अपने परिवारवाद को बढ़ावा देने और आम लोगों की भागीदारी से
परहेज करने का आरोप लग रहा है। उन्होंने कहा कि स्व. चौधरी नंदराम सैनी द्वारा स्थापित
ट्रस्ट की मूल भावना समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने की रही है। ऐसे में ट्रस्ट
प्रधान को चाहिए कि वह पारदर्शिता और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को प्राथमिकता दे, ताकि
समाज का विश्वास कायम रह सके।
महेंद्र सैनी ने इस बात पर भी ऐतराज जताया कि चुनाव की सूचना मात्र एक छोटे
से अखबार के कोने में विज्ञापन देकर दी गई, जबकि इसे मुनादी, बड़े समाचार पत्रों और
सोशल मीडिया के माध्यम से व्यापक रूप से प्रचारित किया जाना चाहिए था, ताकि समाज का
हर व्यक्ति इसकी जानकारी रखे और चुनाव में भागीदारी सुनिश्चित हो सके। उन्होंने बताया
कि ट्रस्ट ने चार उम्मीदवारों से आवेदन लिए, जिनमें से एक का नामांकन रद्द कर दिया
गया, एक ने नाम वापस ले लिया और अब केवल दो नाम चेतराम सैनी (पूर्व अकाउंटेंट) और विनोद
सैनी (रिटायर्ड इंडियन ऑयल) बचे हैं। महेंद्र सैनी का कहना है कि जब पहले से ही दोनों
को ट्रस्टी बनाया जाना तय है, तो चुनाव का औपचारिक नाटक करना समाज की आंखों में धूल
झोंकने जैसा है। महेंद्र सैनी ने ने ट्रस्ट प्रधान से अपील की कि स्व. नंदराम सैनी की भावना
का सम्मान करते हुए निष्पक्ष, पारदर्शी और लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव प्रक्रिया पूरी
की जाए, ताकि ट्रस्ट की गरिमा बनी रहे और समाज में विश्वास बना रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
You may also like
भारत-पाकिस्तान एशिया कप मैच पर अजहरुद्दीन ने कहा- हमें इन परिस्थितियों में पाक के साथ नहीं खेलना चाहिए
महाराष्ट्र : सतारा जिले के लाभार्थियों को मिला आशियाना, घर का सपना हुआ साकार
पांचवें टेस्ट के लिए सौरव गांगुली ने कोच गंभीर को दी इस स्पिनर को खिलाने की सलाह
गोरखनाथ मंदिर में प्रदेश स्तरीय सीनियर प्राइजमनी कुश्ती प्रतियोगिता शुरू, खेल मंत्री ने किया उद्घाटन
पीएम मोदी ने तमिलनाडु दौरे के दौरान तमिल गौरव का किया सम्मान: सुयंबु करुप्पास्वामी सिद्धर